रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के लिए निमंत्रण 31 से

0

शिव मंदिर में अक्षत पूजन करते विहिप सदस्य

city24news@निकिता माधोगड़िया
रेवाड़ी। श्रीराम मन्दिर अयोध्या जी मे रामलला प्राण प्रतिष्ठा सम्पर्क अभियान के चलते 24 दिसम्बर को जिला स्तर पर अक्षत वितरण कार्यक्रम विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल की अध्यक्ष्ता में जिला अभियान कार्यालय शिव मंदिर नई अनाज मंडी में सम्पन्न हुआ। अभियान जिला संयोजक राजकुमार यादव ने बताया कि इस कार्यक्रम का सुभारम्भ रेवाडी जिले के सभी 11 प्रखंडों (2 नगर व 9 ग्रामीण) के अक्षत कलश का हवन यज्ञ कर पूजन किया गया उसके बाद प्रत्येक प्रखंड को क्रमशः अक्षत कलश सोपे गए। इस प्रक्रिया में सबसे पहले पूज्य सन्त बाबा हनुमान दास जी मंगलेश्वर वाले द्वारा धारूहेड़ा नगर के कार्यकर्ताओं को टोली को ढोल नगाड़े, गाजे बाजे के साथ अक्षत कलश सोपा गया। उसके बाद राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संघचालक के हाथों रेवाडी नगर को, अजय मित्तल के द्वारा मीरपुर प्रखंड को, विश्व हिन्दू परिषद जिलाध्यक्ष राधेश्याम मित्तल के द्वारा बावल प्रखंड को, एमपी गोयल के द्वारा भाड़ावास प्रखंड को, विहीप के लक्ष्मीनारायण शर्मा द्वारा कुण्ड प्रखंड को, रामप्रसाद यादव करनवास द्वारा डहीना प्रखंड को, जिला उपाध्यक्ष नरेश गया द्वारा गुड़ियानी प्रखंड को, नरेंद्र जोशी द्वारा कोसली प्रखंड को, बसंत द्वारा पाल्हावास प्रखंड को व अन्तिम कलश डॉक्टर आत्मप्रकाश यादव द्वारा जलियावास प्रखंड को सोपा गया। कार्यक्रम के हवन यज्ञ व पूजा अर्चना में मुख्य यजमान के रूप में सह पत्नी डॉक्टर आत्मप्रकाश यादव, अंजुल कुमार गुप्ता, सुनील सरपंच चांदवास, विजय गोयल रहे। इस कार्यक्रम में विश्व हिन्दू परिषद के प्रांत संग़ठन मंत्री व अभियान के प्रांत संयोजक श्रीमान प्रेम शंकर ने अपने वक्तव्य उपस्थित कार्यकर्ताओं को सम्पर्क अभियान को लेकर महत्वपूर्ण बिंदुओं पर प्रकाश डालते हुये अपना विषय रखा। जिले के सभी प्रखंड अपने अपने खंडों केंद्रों पर बड़ी धूम धाम से अक्षत कलश का स्वागत कार्यक्रम करेंगे व जिले के प्रत्येक गांव तक अक्षत भेजेंगे। 31 दिसंबर रविवार होने के कारण जिले में ये अभियान 31 को ही सुरु किया जाएगा ताकि रविवार की छुट्टी होने के कारण इस राम कार्य को गति मिल सके। कार्यक्रम में सभी प्रखंडों से आये कार्यकर्तागण व अन्य गणमान्य लोगो की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *