राव बहादुर सिंह 13-14 को सामाजिक समारोह के माध्यम से करेंगे शक्ति परीक्षण
-माता लोढी देवी के 100 जन्म उत्सव तथा शिक्षण संस्थान की मनाई जाएगी ‘सिल्वर जुबली’
-केंद्रीय मंत्री सहित हरियाणा एवं राजस्थान के मंत्री लेंगे हिस्सा
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | मकर सक्रांति पर्व पर यदुवंशी शिक्षण संस्थान के चेयरमैन एवं नांगल चैधरी के पूर्व विधायक राव बहादुर सिंह एक बार पुनः शक्ति परीक्षण करने जा रहे हैं। कनीना आगमन पर उन्होंने बताया कि आगामी 13 व 14 जनवरी को उनके द्वारा आयोजित होने वाले दो दिवसीय इस विशाल समारोह की तैयारियां युद्ध स्तर पर जारी हैं। पैतृक गांव सोहली, राजस्थान में 13 जनवरी को राव बहादुर सिंह की माता श्रीमती लोढी देवी का 100वां जन्मदिन है, जिसे यादगार के रूप में धूमधाम से मनाया जाएगा। सुबह साढ़े 9 बजे रंगारंग कार्यक्रम के बीच लोढ़ी देवी द्वारा अपने सुपुत्र राव ओमप्रकाश सिंह व राव बहादुर के उपस्थिति में केक काटा जाएगा। समारोह में सरीक होने वाले नागरिकों के लिए दोपहर एक बजे भोजन की व्यवस्था रहेगी। दूसरे दिन 14 जनवरी को मकर संक्रांति पर्व पर यदुवंशी शिक्षा संस्थान का 32वां स्थापना दिवस ‘सिल्वर जुबली’ के रूप में मनाया जाएगा। जिसमें विद्यार्थियों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे वहीं पुरस्कार वितरित किए जाएगें। उन्होंने बताया कि इस समारोह में हरियाणा व राजस्थान से हजारों नागरिकों के पहुंचने की संभावना है। जिनके आगमन को लेकर पांडाल एवं वाहन पार्किंग आदि के लिए करीब 50 एकड़ रक्बे को रिजर्व किया गया है। इस समारोह में केंद्रीय मंत्री, हरियाणा एवं राजस्थान प्रदेश के मंत्री, विधायक एवं ब्यूरोक्रेट्स को आमंत्रित किया गया है।
कनीना- पीपी साइज फोटो राव बहादुर सिंह।
