रावतों के बड़े गाँव बहीन में राम अन्न कलश यात्रा का हुआ भव्य आयोजन

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | केबीसी संस्था के सचिव हुकम सिंह रावत ने बताया कि रावत पाल के गाँव बहीन के बड़े बंगला से रामोत्सव के उपलक्ष्य में राम कलश यात्रा आयोजित की गई।यात्रा के समापन पर वनखडी आश्रम में कलश स्थापित किया। बाँके बिहारी मन्दिर में भी कलश की स्थापना हुई । इस यात्रा का आयोजन समस्त ग्रामवासी बहीन और केबीसी संस्था द्वारा दैनिक जागरण के सहयोग से डा॰ शिवसिंह रावत के मार्गदर्शन में  किया गया। यात्रा में महिलाओं, बच्चों, युवाओं एवं बुजुर्गों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया। “सियावर रामचंद्र जी की जय “ के नारों की गूंज से लोगों का उत्साह देखने लायक़ था। सैंकड़ों की संख्या में महिलाओं ने भगवान राम जी के भजन कीर्तन के साथ नृत्य भी किया। सभी महिलाओं ने श्रद्धा अनुसार अन्न दान किया। डा॰ शिवसिंह रावत ने रामोत्सव के अवसर पर कहा कि आज़ादी के अमृत काल में हम सभी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के द्वारा स्थापित आदर्शों पर चलने का प्रयास करना चाहिए। आज जब ज़मीन जायदाद के लिए भाई भाई का दुश्मन बन गया है। वहीं भगवान राम अपने पिता के प्रण को पूरा करने के लिये राजा की गद्दी को छोड़कर वनवास चले गए। वहीं भरत ने त्याग का परिचय देते हुए अपने भाई राम की खड़ाऊँ रखकर राज्य चलाया। डा॰ शिवसिंह रावत ने बताया कि इस पावन दिन पर आज उनका 59वां जन्मदिन भी है और भगवान राम की कृपा से आज उनको कलश स्थापित करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ है। डा॰ रावत ने आज के कार्यक्रम में लोगों से अपील करते हुए कहा कि हम सबको “एक मुट्ठी अन्न राम का नाम“ कार्यक्रम में श्रद्धा अनुसार अन्न का दान भगवान श्री राम के लिए अवश्य करना चाहिए। विक्रम सिंह सरपंच ने भी लोगों से अन्न दान की अपील की। यात्रा में वनखडी आश्रम के महंत लक्ष्मीनांद का आशीर्वाद मिला। यात्रा में सरपंच विक्रम सिंह, रत्नसिंह सरपंच, पं मांगेराम, रतीराम मेम्बर, मा॰ रामफल, शेरा, अमरचंद, गोपाल और केबीसी संस्था की उपाध्यक्ष वन्दना रावत, एडवोकेट अभय सिंह रावत, रविन्द्र और संजय पुलिस यात्रा में उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *