राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा

0

जैन मंदिर हुड्डा चौक से पंचवटी मंदिर पलवल तक श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में एक विशाल श्री राम रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा।

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा आगामी 22 जनवरी को जैन मंदिर हुड्डा चौक से पंचवटी मंदिर पलवल तक श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठा के उपलक्ष में एक विशाल श्री राम रथ यात्रा का आयोजन किया जाएगा। जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त भाग लेंगे। देशभर के राम भक्तों में आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में होने जा रहे भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठित को लेकर काफी उत्साह और जोश देखने को मिल रहा है। इस दिन देश भर में अलग-अलग स्थानो पर हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा विभिन्न कार्यक्रम भी आयोजित किए जाएंगे। पलवल के लोगों में भी खासा उत्साह दिखाई दे रहा है। इसी को लेकर आज पलवल की शिव विहार कॉलोनी में स्थित ब्राइट किंगडम प्रगमेटिक स्कूल में राष्ट्रीय बजरंग दल पलवल के कार्यकर्ताओं द्वारा एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता राष्ट्रीय बजरंग दल पलवल के क्षेत्रीय महामंत्री मुनीष भारद्वाज ने की। इस अवसर पर क्षेत्रीय महामंत्री मुनीष भारद्वाज ने कहा कि पांच शताब्दियों के संघर्ष और 5 लाख बलिदानियो के बलिदान के बाद अब आगामी 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठित होने जा रहे हैं। यह दिन देशभर के करोड़ो राम भक्तों के लिए बड़ा ही सौभाग्य का दिन है। इस उपलक्ष में अंतर्राष्ट्रीय हिंदू परिषद और राष्ट्रीय बजरंग दल की तरफ से 14 जनवरी से 22 जनवरी तक विभिन्न आयोजन किए जा रहे हैं और आगामी 22 जनवरी को जब अयोध्या में भगवान श्री राम लला के प्राण प्रतिष्ठित किए जाएंगे। उस दिन पलवल में भी विभिन्न हिंदू संगठनों से जुड़े लोगों द्वारा जैन मंदिर हुड्डा चौक से पंचवटी मंदिर पलवल तक एक विशाल श्री राम रथ यात्रा निकल जाएगी। जिसमें हजारों की संख्या में राम भक्त भाग लेंगे। उन्होंने कहा कि देशभर के करोड़ों राम भक्त 22 जनवरी का इंतजार कर रहे हैं। इस दिन देशभर में एक महापर्व मनाया जाएगा और इस दिन को लेकर लोगों में काफी उत्साह और जोश भी देखा जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *