राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर खुशी की लहर : सीमा त्रिखा

0
  • राम मंदिर का अक्षत निमंत्रण घर-घर पहुंचना शुरु
  • सेक्टर 21सी स्थित शिव शक्ती अपार्टमेंट में लोगों को दिया अक्षत निमंत्रण 

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा से पहले घर-घर अक्षत निमंत्रण पहुंचना सोमवार से शुरु हो गया। अयोध्या से पूजित अक्षत जब फरीदाबाद के सेक्टर 21सी स्थित शिव शक्ती अपार्टमेंट में पहुंचे तो लोगों का उत्साह देखते ही बना। इस मौके बड़खल की विधायक सीमा त्रिखा पहुंचीं। तथा अक्षत निमंत्रण में अपनी भागीदारी सुनिश्चित कर रहे कार्यकर्ताओं की हौंसलाफजाई की। उन्होंने कहा कि हमारे देश की परंपरा रही है की मांगलिक कार्य करने से पहले लोगों को निमंत्रण दिया जाता है। ऐसे में निमंत्रण के उपहार स्वरूप अयोध्या में पूजा गया अक्षत लोगों तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि राम मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा के चलते लोगों में खुशी की लहर है। इसके लिए लम्बा संघर्ष करना पड़ा था।

भाजपा बड़खल मंडल के महामंत्री पंकज सिवाल ने घर-घर जाकर लोगों को निमंत्रण दिया। उन्होंने बताया कि निमंत्रण में पूजित अक्षत, प्रभु राम का चित्र और पत्रक दिया गया है। पत्रक के जरिए इस बात की अपील की गई है कि लोग प्राण प्रतिष्ठा के दिन अयोध्या न पहुंचे। लोग 22 जनवरी को अपने घर के पास के मंदिर में आयोजन कर दीपावली जैसा उत्सव मनाएं। इस मौके पर जगबीर सिंह तेवतिया, सुभाष, सतीश कौशिक, पंकज सिवाल, सतेन्द्र पांडेय, अमित अहूजा, हरेन्द्र शर्मा, डीआर खुराना, सुरेन्द्र मोर, प्रेम दीवान, चमन सिंह चौहान मुख्य रूप से मौजूद रहे। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *