रात्री के समय घर में घुसकर सोए व्यक्ति के खिलाफ पुलिस ने किया केस दर्ज
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | गोमला गांव में एक व्यक्ति रात्रि के समय छत पर बने कमरे में सो गया और सुबह करीब तीन बजे पानी पीने के लिए नीचे आया तो घर के मालिक ने देख लिया। भागने की कोशिश करने लगा। इस बारे में पवन ने कनीना सदर थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि 13-14 सितंबर की रात्रि के समय एक व्यक्ति उसके चैबारे में जाकर सो गया। सुबह के समय जब वह पानी पीने के लिए नीचे उतरा और कमरे में घुसने लगा तो उसे पकड़ लिया। उसने छुड़ाकर भागने की कोशिश की। बताया जा रहा है कि उक्त व्यक्ति किसी आपराधिक घटना को अंजाम देने के लिए आया था। जिसकी पहचान अमित वासी ढाणी फैजाबाद के रूप में हुई है। पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध बीएनएस की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।