राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान सेक्टर 8 में नशे के विरुद्ध एक दिवसीय दो सत्रों में कार्यशाला का हुआ आयोजन

0

City24news/नरवीर यादव
-कर्मचारियों ने लोटे में नमक डाला और कहा नशा नहीं करेंगे और बेचने वाले लोगों की गुप्त सुचना देंगे
-डीजीपी ओपी सिंह द्वारा चलाया हृदय परिवर्तन नामक अभियान- लोगों की सकारात्मक सोच का बना बड़ा कारण
फरीदाबाद
। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो का संकल्प “नशे के विरुद्ध युद्ध” एक आंदोलन का रूप ले चुका है। हरियाणा प्रदेश नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो प्रमुख/ पुलिस महानिदेशक श्री ओपी सिंह द्वारा हृदय परिवर्तन नामक अभियान लोगों की सकारात्मक सोच के लिए एक बहुत बड़ा उदाहरण बनकर सामने आ रहा है। उनके दिशानिर्देशों और पुलिस अधीक्षक श्री सुरेंद्र सिंह भौरिया एवं श्री मोहित हांडा के नेतृत्व में जहाँ एक ओर हॉट स्पॉट पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं वहीं दूसरी और जागरूकता अभियान के पुलिस उपाधीक्षक श्री गजेंद्र सिंह की देखरेख में ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ. अशोक कुमार वर्मा हरियाणा के गांव गांव तक इस अभियान के साथ आगे बढ़ रहे हैं। आज विशेष रूप से फरीदाबाद सेक्टर 8 में स्थित राजकीय महिला बहुतकनीकी संस्थान में नशे के विरुद्ध दो विभिन्न सत्रों में कार्यशाला का आयोजन किया गया। संस्थान की प्राचार्या मीनू वर्मा की अध्यक्षता में ये दोनों सत्र पूर्ण हुए जिसमें प्रथम सत्र में 450 से अधिक छात्राओं ने भाग लिया तो दूसरे सत्र में 50 कर्मचारियों ने भाग लिया। हरियाणा राज्य नारकोटिक्स कण्ट्रोल ब्यूरो के जागरूकता कार्यक्रम एवं पुनर्वास प्रभारी/ उप निरीक्षक डॉ अशोक कुमार वर्मा ने छात्राओं को सम्बोधित करते हुए बताया कि भारत सरकार का उद्देश्य भारत को नशा मुक्त करना है। उन्होंने कहा भारत को ड्रग फ्री करने के लिए सरकार ने 1933 अथवा NCB MANAS पोर्टल अथवा हरियाणा के लिए 9050891508 जारी किया है। सूचना देने वाले का नाम पूर्णत्या गुप्त रखा जाएगा। इतना ही नहीं नशा छोड़ने के इच्छुक व्यक्ति भी इस नंबर पर सम्पर्क कर सकते हैं। कार्यक्रम के अंतर्गत हृदय परिवर्तन की सोच के साथ कर्मचारियों ने लोटे में नमक डालकर जीवन में किसी भी प्रकार का नशा न करने की शपथ ली और कहा कि वे अन्य लोगों को जागरूक करेंगे और बेचने वाले लोगों की गुप्त सूचनाएं देकर नशा मुक्त भारत अभियान में सहभागिता करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed