राजकीय बहुतकनीकी उटावड़ में आयोजित हुई इंटरट्रेड क्रिकेट प्रतियोगिता

0

city24news@रोबिन माथुर

हथीन | राजकीय बहुतकनीकी संस्थान उटावड़ में इंटरट्रेड क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। यह जानकारी देते हुए संस्थान के प्रधानाचार्य डॉ संदीप खरब ने बताया कि 11 से 14 दिसंबर तक चलने वाले इस क्रिकेट टूर्नामेंट में सभी संकायों की टीमों ने भाग लिया। इस टूर्नामेंट में सिविल इंजीनियरिंग, मैकेनिकल इंजीनियरिंग, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग, ऑफिस मैनेजमेंट एवं कंप्यूटर एप्लीकेशन, अप्लाइड साइंस, मेडिकल इमेजिंग टेक्नोलॉजी विभागों से चुन कर आई टीमों ने भाग लिया। प्रधानाचार्य तथा सभी विभागाध्यक्षों ने क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ किया। प्रथम मैच फार्मेसी तथा मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीमों के मध्य हुआ। प्रधानाचार्य ने दोनों टीमों के सदस्यों के साथ हाथ मिलाकर उनका हौसला बढ़ाया। सभी लीग मैच बहुत रोमांचक रहे। सभी छात्रों ने क्रिकेट प्रतियोगिता में बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रथम सेमीफाइनल में मुकाबला मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं इलेक्ट्रॉनिक्स इंजीनियरिंग तथा द्वितीय सेमीफाइनल में मुकाबला अप्लाइड साइंस एवं सिविल इंजीनियरिंग के मध्य हुआ। फाइनल मुकाबला मैकेनिकल इंजीनियरिंग एवं सिविल इंजीनियरिंग की टीमों के मध्य हुआ। जिसमें सिविल इंजीनियरिंग की टीम विजेता रही। सिविल इंजीनियरिंग की विजेता टीम में अरबाज खान ( कप्तान), मोहम्मद अरबाज, मोहम्मद मुस्तफा, जाकिर हुसैन, मोहम्मद आजाद, मोहम्मद कादिर, इमामुद्दीन खान, एहसान, फरहान, मोहम्मद नाजिम खान, आदिल हुसैन, इंशाद, साहिब, जाहुल हक, मोहम्मद कैफ ने भाग लिया। द्वितीय स्थान पर मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम रही।मैकेनिकल इंजीनियरिंग की टीम से रिजवान ( कप्तान), मुरसलीन, धीरज, सोहैल, आकाश, वारिश, आसिफ अली, साहिल, आसिफ,  सैफुल्ला, शाहीन, आदिल, निसाफ, रवि, शाहिद ने भाग लिया। प्रधानाचार्य ने प्रथम तथा द्वितीय आने वाली टीमों को मेडल, ट्रॉफी एवं सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *