राजकीय पशु अस्पताल अकेड़ा में बैकयार्ड मुर्गी पालन योजना के तहत चूजों का निःशुल्क वितरण
City24News/अनिल मोहनिया
नूंह | हरियाणा सरकार के पशुपालन विभाग द्वारा संचालित बैकयार्ड मुर्गी पालन योजना के अंतर्गत आज राजकीय पशु अस्पताल अकेड़ा में पशुपालकों को निःशुल्क चूजों का वितरण किया गया। इस अवसर पर पशुपालन विभाग के उपनिदेशक डॉ. वीरेंद्र सहरावत ने योजना की विस्तृत जानकारी दी।
डॉ. सहरावत ने बताया कि इस योजना के तहत हिसार स्थित राजकीय मुर्गी फार्म/हैचरी से पशुपालकों को प्रति लाभार्थी 50-50 चूजे, साथ ही दाना-पानी के बर्तन निःशुल्क उपलब्ध कराए जाते हैं। योजना का उद्देश्य गरीब एवं जरूरतमंद परिवारों को पौष्टिक आहार उपलब्ध कराना तथा अंडा उत्पादन के माध्यम से स्वरोजगार के अवसर सृजित करना है।
उन्होंने बताया कि इच्छुक पशुपालक सरल पोर्टल के माध्यम से पशुपालन विभाग की बैकयार्ड मुर्गी पालन योजना के तहत आवेदन कर सकते हैं। इसी क्रम में आज जिला नूंह के राजकीय पशु अस्पताल अकेड़ा सहित अन्य पशु अस्पतालों में कुल 40 पशुपालकों को चूजों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान राजकीय पशु अस्पताल अकेड़ा के पशु चिकित्सक डॉ. गजेंद्र रोहिल्ला ने पशुपालकों को मुर्गियों की उचित देखभाल, ठंड से बचाव तथा दाना-पानी की समुचित व्यवस्था के संबंध में आवश्यक जानकारी दी।
उल्लेखनीय है कि इस योजना के अंतर्गत चूजे डॉ. सीमा दत्त, इंचार्ज राजकीय मुर्गी फार्म हिसार के विशेष प्रयासों से उपलब्ध कराए गए।
