रन फॉर यूनिटी की सफलता के लिए जरूरी प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करें अधिकारी – अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक

0

– सरदार वल्लभ भाई पटेल जयंती पर 31 अक्टूबर को सुबह 7 बजे परेड ग्राउंड पुलिस लाइन में होगा कार्यक्रम
– पुलिस लाइन से अनाजमंडी नूंह तक देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे युवा
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक ने कहा कि सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर आगामी 31 अक्टूबर को रन फॉर यूनिटी का आयोजन व्यवस्थित व प्रभावी रूप में आयोजित किया जाए और इस कार्यक्रम की सफलता के लिए संबंधित विभागों के अधिकारी जरूरी प्रबंध समयबद्ध सुनिश्चित करें। 

 अतिरिक्त उपायुक्त प्रदीप सिंह मलिक आज मंगलवार को लघु सचिवालय स्थित अपने कार्यालय में विभिन्न विभागों के अधिकारियों की बैठक में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम की तैयारियों व प्रबंधों की समीक्षा कर रहे थे। उन्होंने कहा कि 31 अक्टूबर को प्रात: 7 बजे पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउंड में रन फॉर यूनिटी कार्यक्रम आयोजित होगा, जहां पर मुख्य अतिथि के संंबोधन के बाद रन फॉर यूनिटी के प्रतिभागियों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया जाएगा। इस दौड़ पुलिस लाइन से शुरू होकर अनाजमंडी नूंह में समाप्त होगी। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम की सफलता सुनिश्चित करने के लिए सभी विभाग अधिक से अधिक लोगों की भागीदारी सुनिश्चित करें। रन फॉर यूनिटी में अधिक से अधिक युवाओं, विद्यार्थियों को शामिल किया जाए। आमजन की सक्रिय भागीदारी के साथ यह दौड़ देश की एकता व अखंडता को समर्पित होगी, जिसमें हर वर्ग की उल्लेखनीय भागीदारी होनी जरूरी है। 

 अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि रन फॉर यूनिटी के माध्यम से जिला नूंह वासी एक साथ देश की एकता व अखंडता का संकल्प लेते हुए दौड़ेंगे। इस दौरान स्कूल व कॉलेज के विद्यार्थीगण, खिलाड़ी, नेहरू युवा केंद्र के युवा व आम नागरिक समाज में एकता व भाईचारा का संदेश कायम रखने का संकल्प लेते हुए रन फॉर यूनिटी में भागीदार बनेंगे। यह दौड़ राष्ट्रीय एकता का प्रतीक होगी जिसमें प्रतिभागी अपने हाथ में तिरंगा लेकर देशभक्ति के जज्बे को सलाम करते हुए दौड़ लगाएंगे। राष्ट्रीय भावना के साथ दौड़ लगाते हुए प्रत्येक नागरिक सरदार वल्लभ भाई पटेल को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करेगा। उन्होंने कहा कि दौड़ के दौरान पुलिस विभाग ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त रखे। शिक्षा व खेल विभाग अधिक से अधिक बच्चों की भागीदारी सुनिश्चित करें। पीडल्ब्यूडी विभाग तय रूप पर सड़क की मरम्मत आदि का कार्य करें। जनस्वास्थ्य विभाग कार्यक्रम स्थल पर पेयजल की उपलब्धता सुनिश्चित करें। इस बैठक में एसडीएम नूंह अंकिता पुवार, सहायक पुलिस अधीक्षक आयुष यादव, जीएम रोडवेज कुलदीप जांगड़ा, नगराधीश हिमांशु चौहान, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी प्रदीप सिंधू, उप जिला शिक्षा अधिकारी सगीर अहमद, जिला खेल अधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *