योग प्रशिक्षण शिविर का दीप प्रज्ज्वलन से हुआ शुभारम्भ

0

-स्वामी रामदेव जी के प्रिय शिष्य योगाचार्य जयपाल शास्त्री जी सानिध्य में संचालित होगा योग शिविर
City24News/नरवीर यादव
फरीदाबाद
| आज पतंजलि योगपीठ, हरिद्वार के तत्वाधान में भारत स्वाभिमान्र ट्रस्ट फरीदाबाद द्वारा हनुमान पार्क सेक्टर-55, फरीदाबाद में सह योग शिक्षक प्रशिक्षण शिविर एवं इंटीग्रेटेड योग चिकित्सा शिविर प्रारम्भ हुआ जिसमें दीप प्रज्जवलन योगाचार्य जयपाल शास्त्री, सरदार गुरमीत सिंह, तेजपाल लोहिया, संजय आर्य, ब्रजेश गर्ग, कपिल दीवान, राजेंदर सिंह, नारायण सिंह, ममता रानी आदि ने किया | मुख्य योग प्रशिक्षक जयपाल शास्त्री ने योग साधकों को योग के लाभ बताते हुए कहा कि योग प्राणायाम करने से हमारे रोग ठीक होते हैं, दवाओं से छुटकारा मिलता है, बीमारियों व दवाओं में खर्च होने वाला धन बचता है, शारीरिक व मानसिक तनाव दूर होता है, हम किसी भी प्रकार के नशा व वासना से बच रहते हैं | आज योगाचार्य जयपाल शास्त्री ने योग साधकों को योग प्राणायाम का परिचय कराया तथा उनके लाभ व सावधानियां भी बताई | योग प्रशिक्षण में भाई रिंकू मल्हौत्रा जी, अनिल कपूर जी, नारायण सिंह जी, व रामलाल जी ने सहयोग किया | योग शिविर के आयोजन में सैक्टर-55 की श्री सॉई सदेश संस्था (रजि.), आर्य समाज, उत्तरांचल मैत्री संघ, छट पूजा सेवा समिति (रजि.) RWA से०-55, RWS HBC-55, सिनियर सिटीजन क्लब, गुरुद्वारा श्री गुरु सिंह सभा, हनुमान कीडा केन्द्र (कीडा भारती) गौड़ ब्राम्हण सभा, प्राचीन हनुमान मन्दिर, फरीदाबाद एस्टेट एजेन्टस् वैलफेयर एसोसिएशन (रजि.) आदि सामाजिक व धार्मिक संस्थाएं महत्त्वपूर्ण योगदान दे रहीं हैं |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *