युवा नशा छोड़ें और खेलों से नाता जोड़े,खेलों से होता है शारीरिक व मानसिक विकास

0

city24news@रोबिन माथुर

हथीन| युवा नशे से दूर रहकर शिक्षा खेलकूद व अन्य सामाजिक हित के कार्य में अपनी बेहतर प्रतिभा का प्रदर्शन कर अपने मां-बाप, गांव तथा देश प्रदेश का नाम रोशन करें। अपने लक्ष्य का निर्धारण कर कड़ी मेहनत के बलबूते पर अपनी मंजिल प्राप्त कर अपने मां-बाप के सपनों का साकार करें उक्त विचार जिला की पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला, आईपीएस ने हथीन क्षेत्र के गांव रुपाड़ाका मे आयोजित खेल प्रतियोगिता तथा जागरूकता अभियान के तहत बतौर मुख्य अतिथि व्यक्त किये। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित युवाओं से आह्वान किया कि वह खुद अपना आदर्श बने और राष्ट्र निर्माण में अपना सहयोग दें। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिला पुलिस सभी गांव में युवाओं को खेल गतिविधियों से जुड़ेगी तथा समूचे जिले में विभिन्न खेल प्रतियोगिता आयोजन करवा कर युवाओं को नशे से दूर रहने का संदेश दिया जाएगा। उन्होंने बताया जिला पुलिस नशे के खिलाफ लगातार विशेष अभियान चलाए हुए और इसी मुहीम के साथ युवाओं तथा आम लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक करने के लिए लगातार सेमिनार, गोष्ठियों तथा खेल प्रतियोगिता आयोजन किया जा रहा है ताकि युवा पथभ्रष्ट होकर नशे की ओर अग्रसर ना हो सके। उन्होंने कहा कि नशा समाज के लिए गंभीर चुनौती है और स्मृति से निपटने के लिए समाज की प्रत्येक वर्ग को आगे आकर अपनी अग्रणी भूमिका निभानी होगी इस अवसर को उन्होंने कहा कि मां-बाप अपने बच्चों की दैनिक गतिविधियों पर नजर रखें तथा अपने बच्चों को नशे से दूर रहकर शिक्षा तथा खेलकूद में आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करें।

पुलिस अधीक्षक ने इस अवसर पर ग्रामीणों से कहा कि अगर उनके आसपास कोई भी व्यक्ति नशे का कारोबार करता है तो उसकी सूचना पुलिस को प्रशासन को दें ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी से कड़ी कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने राष्ट्र निर्माण में हम ट्रैफिक रूल्स की पालना बारे उपस्थित जनों को शपथ भी दिलाई। डायल 112 की खूबियों के बारे में जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि किसी भी प्रकार की आपातकालीन स्थिति में आप डायल 112 कर पुलिस सहायता प्राप्त कर सकते हैं। इसके अलावा जिला पुलिस इसके लिए सभी ऑटो पर यूनिक नंबर भी लग रही है ताकि विकट स्थिति में लोकेशन ट्रेस कर पुलिस सहायता प्राप्त कराई जा सके।आयोजन के दौरान मुख्य अतिथि एस पी महोदया ने सभी विजेता खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर व ट्रॉफ़ी देकर उनका हौसला बढ़ाया। अपने संबोधन में उन्होंने सभी खिलाड़ियों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उन्हें यह प्रेरणा दी कि शिक्षा के साथ-साथ खेलों में भी भाग लेकर वे अपने देश का नाम रोशन करें। इस मौके पर सुरेश कुमार डीएसपी हथीन, थाना उटावड़ प्रभारी उप निरीक्षक टेक सिंह, थाना हथीन प्रभारी उप निरीक्षक मुकेश कुमार, चेयरमैन,सरपंच  के साथ-साथ बड़ी संख्या में  खिलाड़ी एवं ग्रामीण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *