युवाओं को मिलेगी होम स्टे की नि:शुल्क ट्रेनिंग

0

-17 अक्टूबर तक आईटीआई नूंह में करें आवेदन – प्रधानाचार्य सुधीर कुमार
City24news/अनिल मोहनिया

नूंह | हरियाणा सरकार ने युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने और स्वरोजगार के लिए प्रेरित करने के उद्देश्य से एक नई पहल शुरू की है। इस योजना के तहत राज्य के युवाओं को होम स्टे की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे वे अपने घरों के कमरों को गेस्ट हाउस के रूप में किराए पर देकर अतिरिक्त आमदनी अर्जित कर सकें।   

इस प्रशिक्षण कार्यक्रम की जानकारी देते हुए नोडल अधिकारी आईटीआई नूंह के प्रधानाचार्य सुधीर कुमार ने बताया कि 15 से 29 वर्ष की आयु के इच्छुक युवा 17 अक्टूबर तक अपने संबंधित नोडल आईटीआई, नूंह में आवेदन कर सकते हैं। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को उद्यमिता से जोडऩा और उन्हें पर्यटन एवं आतिथ्य क्षेत्र में नए अवसर उपलब्ध कराना है। उन्होंने बताया कि यह प्रशिक्षण पूरी तरह नि:शुल्क होगा। प्रतिभागियों के ठहराव और भोजन का पूरा खर्च विभाग द्वारा वहन किया जाएगा। इसके अतिरिक्त, प्रतिभागियों को गृह जिले के बस स्टैंड से कुरुक्षेत्र बस स्टैंड तक की सामान्य बस यात्रा का किराया भी विभाग द्वारा दिया जाएगा। आवेदन प्रपत्र और आवश्यक नियम एवं शर्तें विभाग की वेबसाइट www.iti-haryana.gov.in से डाउनलोड की जा सकती हैं। आवेदन करने वाले युवाओं में से पात्रता मानदंडों के अनुसार छंटनी उपरांत जिला स्तर पर 03 प्रतिभागियों का चयन किया जाएगा। चयनित युवाओं को होटल प्रबंधन संस्थान, कुरुक्षेत्र में 154 घंटे का होम स्टे का नि:शुल्क प्रशिक्षण दिया जाएगा। हरियाणा सरकार द्वारा युवाओं के लिए एक नई पहल शुरू की गई है, जिसके तहत उन्हें होम स्टे की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाएगी। इस योजना का उद्देश्य युवाओं को पर्यटन क्षेत्र में प्रेरित करना और उन्हें अपने घरों को कारोबार के रूप में गेस्ट हाउस के रूप में किराए पर देने का अवसर प्रदान कर आत्मनिर्भर बनाना है। इस योजना का संचालन उद्योग एवं वाणिज्य विभाग, हरियाणा सरकार के सहयोग से हरियाणा पर्यटन एवं प्रशिक्षण विभाग द्वारा किया जाएगा। उन्होंने बताया कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान कुरुक्षेत्र में इस योजना के अंतर्गत युवाओं को ट्रेनिंग दी जाएगी। हालांकि इस ट्रेनिंग के लिए हरियाणा राज्य के 15 से 29 वर्ष आयु वर्ग के युवाओं के लिए विस्तारित आवेदन प्रक्रिया शुरू की गई है। आवेदन की अंतिम तिथि 17 अक्टूबर 2025 रखी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *