यातायात नियमों की पालना करने के बारे में शपथ दिलाई
- ट्रैफिक नियमों से संबंधित आयोजित रेंज स्तरीय परीक्षा केंद्र का स्वयं पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने किया निरीक्षण
- यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का उदेश्य यातायात नियमों की जानकारी होना जरूरी है =पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीतकपूर और पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल के दिशा-निदेशों पर सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया गया था । जिसमें स्कूल स्तर पर पहले चरण में दिनांक 13 अक्टूबर, खंड स्तर पर दिनांक 27 अक्टूबर द्वितीय चरण एवं 9 नवंबर 2023 को जिला स्तर पर तृतीय चरण में यह प्रतियोगिता कराई गई थी। इसी को लेकर मंगलवार को रेंज स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र पर पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का निरीक्षण किया।
पलवल | पुलिस महानिदेशक हरियाणा शत्रुजीतकपूर और पुलिस महानिरीक्षक यातायात एवं हाईवे करनाल के दिशा-निदेशों पर सभी जिलों में यातायात को लेकर स्कूल स्तरीय सड़क सुरक्षा क्विज कम्पीटीशन करवाया गया था । जिसमें स्कूल स्तर पर पहले चरण में दिनांक 13 अक्टूबर, खंड स्तर पर दिनांक 27 अक्टूबर द्वितीय चरण एवं 9 नवंबर 2023 को जिला स्तर पर तृतीय चरण में यह प्रतियोगिता कराई गई थी। इसी को लेकर मंगलवार को रेंज स्तर पर यह परीक्षा आयोजित की गई। परीक्षा केंद्र पर पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला ने स्कूली बच्चों के बीच पहुंचकर यातायात नियमों पर आधारित परीक्षा का निरीक्षण किया।
परीक्षा को लेकर स्कूली बच्चे काफी उत्साहित दिखाई दिए। परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को सम्मानित किया गया। जिला पलवल में आज एम वी एन यूनिवर्सिटी, मित्रोल में आयोजित प्रतियोगिता परीक्षा 4 लेवल पर हुई थी । पहले लेवल में कक्षा 3 से 5 तक के विद्यार्थी, लेवल 2 में कक्षा 6 से 8, लेवल 3 में कक्षा 9 वीं से 12 वी व लेवल 4 कॉलेज के बच्चों ने भाग लिया था। पूर्व में की गई तृतीय चरण की परीक्षा में जिला पलवल के चयनित कुल 48 बच्चों ने परीक्षा में भाग लिया। परीक्षा में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर आने वाले 12 विद्यार्थियों को इनाम वितरण किया गया। इस दौरान डीएसपी ट्रैफिक पलवल कुलदीप सिंह, एस एच ओ ट्रैफिक पलवल जगवीर सिंह, शिक्षण स्टाफ एवं संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे। एसपी डॉ अंशु सिंगला ने बताया कि इस तरह की प्रशोनत्तरी प्रतियोगिता का मकसद विद्यार्थियों को प्रारम्भ से ही यातायात नियमों के प्रति जागरूक करना तथा उनकी पालना करने के लिए प्रेरित करना है क्योंकि बचपन से सीखा हुआ सबक जिन्दगी भर याद रहता है। इसी उद्देश्य से पुलिस विभाग द्वारा शिक्षा विभाग के साथ मिलकर इस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। उन्होंने विद्यार्थियों से आह्वान किया है कि वे यातायात नियमों की स्वयं पालना कर अपने आसपास के लोगों को यातायात नियमों की पालना करने के लिए प्रेरित करें ताकि यातायात व्यवस्था को और अधिक सदृड़ बनाया जा सके। इसी उद्देश्य के साथ पुलिस कप्तान ने यातायात नियमों की पालना करने की शपथ भी दिलाई। उन्होंने बताया कि जिला पुलिस द्वारा यातायात व्यवस्था को सदृड व सुचारु बनाने के लिए लगातार सेमिनार व गोष्ठियों के माध्यम से आमजन को यातायात नियमों बारे विस्तार पूर्वक जानकारी देकर जागरुक किया जा रहा है, जिसके काफी सार्थक परिणाम आ रहे हैं । उन्होंने सभी इनाम विजेता छात्रों को बधाई दी।