मृतकों के परिवार को 25 लाख रुपए सहित एक-एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा करें हरियाणा सरकार: जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन

–मुंबई एक्सप्रेस वे दुर्घटना में मृतकों के परिवारजनों के पास शोक व्यक्त करने पहुंचे जेजेपी नेता
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मेवात में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस वे पर दुर्घटना में मृतकों के परिवार जनों के पास उनके निवास पहुंचकर जेजेपी जिलाध्यक्ष नासिर हुसैन ने शोक व्यक्त किया। उनके साथ जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन भी मौजूद रहे। गौरतलब से कि इस दुर्घटना में नगीना के पत्रकार शेर सिंह के परिवार के भी चार सदस्य सहित कुल सात लोग मृत्यु हुई। जेजेपी नेता ने हरियाणा सरकार से मांग करते हुए कहा कि सरकार अति शीघ्र आर्थिक सहायता प्रदान करें। सहायता के तौर पर प्रत्येक परिवार जन को 25 लाख रुपए व एक-एक सरकारी नौकरी भी प्रदान करें।मौके पर जेजेपी प्रवक्ता एडवोकेट राहुल जैन नगीना ने घटना को बेहद दुर्भाग्यपूर्ण बताया। उन्होंने भी हरियाणा सरकार व संबंधित विभाग की तरफ से उचित आर्थिक सहायता की मांग की। उनके साथ उमर मोहम्मद, ठेकेदार सब्बू सहीत अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।
कैप्टन:-जेजेपी नेतागण ने पत्रकार शेरसिंह सहित शोकाकुल परिवार को सांत्वना देकर गहरा दुःख प्रकट किया।