मिड-डे मील वर्कर यूनियन की महिलाओं की मांगों को माने बीजेपी सरकार: विधायक आफताब अहमद 

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | मिड-डे मील वर्कर यूनियन की महिलाओं ने अपनी मांगों को लेकर विधायक नूंह चौधरी आफताब अहमद को ज्ञापन दिया। विधायक से आह्वान किया गया है कि समस्याओं का समाधान सरकार से करवाया जाए। विधायक आफताब अहमद ने मिड-डे मील वर्कर यूनियन को आश्वासन दिया कि पूरी तरह यूनियन के साथ हैं और उनकी मांगों को प्रदेश सरकार के समक्ष जोरदार ढंग से उठाएंगे।

 मिड-डे मील वर्कर यूनियन ने बताया कि सरकार स्कूलों को मर्ज कर रही है, इसको मिड-डे मील वर्कर जूनियर बर्दाश्त नहीं करेगी और अपना आंदोलन तेज करेगी।

जिला प्रधान ने बताया कि मिड-डे मील वर्कर का वेतन 26 हजार, बैंक खाते में मानदेय मिले, वर्दी भत्ता, दुर्घटना में घायल होने व मृत्यु पर मुआवजा सहित अन्य मांगों को पूरा किया जाए। उन्होंने बताया कि 3 अगस्त को सोनीपत में हरियाणा सरकार और मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन भी किया जाएगा।

बता दें कि मिड डे मील वर्कर्स पूरे प्रदेश में सत्ता पक्ष व विपक्ष के विधायकों के घर-घर जाकर अपनी मांगों बारे ज्ञापन दे रही हैं। इसी कड़ी में मिड डे मील वर्कर्स यूनियन के नेताओं व अन्य वर्कर्स ने हलका नूंह विधायक चौधरी आफताब अहमद के नूंह स्थित निवास पर जाकर ज्ञापन सौंपा। उन्होंने कहा की मांगों को विधानसभा में उठाएं ताकि हमारी आवाज इस गूंगी बहरी सरकार तक पहुंच सके।

यूनियन नेता ने बताया कि ज्ञापन में कहा गया कि वर्कर्स अपनी मांगों को लेकर सरकार से कई बार अपील कर चुकी हैं परन्तु सरकार मौन धारण करके बैठी है। इसलिए यूनियन के सदस्य अपनी मांगों को लेकर 3 अगस्त को शिक्षा मंत्री के पानीपत निवास पर प्रदर्शन करेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *