मारपीट कर घायल करने के आरोप में महिला सहित 3 मजदूरों पर केस दर्ज
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | गोमला गांव में गाडी चालक से मारपीट कर घायल करने के आरोप में पुलिस ने महिला सहित 3 मजदूरोंं के खिलाफ केस दर्ज किया है। इस बारे में पीडित दिलावार ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि वह गाडी चालक है तथा पशु चारा लाने-ले जाने का कार्य करता है। उसके पास ठोलिया, गोलू व बीणी वासी भोजावास मजदूरी का कार्य करते हैं। जिन्हें कई बाद वह गाड़ी के साथ भी लेकर जाता था। बीती 10 दिसम्बर को वह गोमला से पशु चारा भरकर कुचामन सिटी,राजस्थान लेकर गए थे। 13 दिसंबर को रात्री करीब 8 बजे वह गाडी खड़ी कर सो रहा था तो ठोलिया ने उसका मोबाईल फोन लेकर किसी से कॉल की। तसल्ली की तो मालुम हुआ कि वह स्मैक का गैर कानूनी धंधा करता है जिसके लिए उसने किसी को कॉल की थी। 16 दिसंबर को गांव आने पर सुबह करीब 8 बजे वह भोजावास से मजदूरों को लेने गया तो उपरोक्त तीनों आरोपियों ने उसके साथ मारपीट कर घायल कर दिया। जिसे उप नागगरिक अस्पताल कनीना में दाखिल कराया गया। जहां चिकित्सकों ने उनका प्राथमिक उपचार कर उसे जीएच महेंद्रगढ रैफर कर दिया। पुलिस ने मारपीट के आरोपी ठोलिया, गोलू व बीणी वासी भोजावास के खिलाफ आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है।