मानव समिति द्वारा जरूरतमंद 70 छात्राओं को जर्सी वितरित की
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | मानव सेवा समिति पलवल द्वारा दूसरा जर्सी वितरण कार्यक्रम गवर्नमेंट सीनियर सेकेंडरी गर्ल्स स्कूल औरंगाबाद में किया गया।, जिसमें लगभग 70 जरूरतमंद छात्राओं को जर्सी वितरण किया गया । प्रिंसिपल सारिका एवं नीरू शिवम सहित पूरे स्टाफ ने सभी सदस्यों का सरस्वती वंदना के साथ दीप प्रज्वलित कर स्वागत किया, एवं फूल माला एवं बुके भेंट कर मान सम्मान किया। समिति के सभी सदस्य स्कूल का धन्यवाद किया। समिति ने आज अपना दूसरा प्रोजेक्ट कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मीतरोल में हॉस्टल में रह रही छात्राओं के लिए मानव सेवा समिति ने बच्चों को पीने के लिए शुद्ध जल उपलब्ध कराने के लिए उपहार स्वरूप एक आर ओ भी दिया ।, स्कूल प्रिंसिपल यशपाल गर्ग सहित पूरे स्टाफ ने सभी सदस्यों का स्वागत किया। इससे पहले संस्था द्वारा सराय स्थित गर्ल्स सीनियर सेकेंडरी स्कूल पलवल में 150 छात्राओं को जर्सी एवं 150 छात्राओं को जुराबे दिए गए थे| मानव सेवा समिति के अध्यक्ष सीता वर्मा ने आश्वासन दिया है कि मानव सेवा समिति मानव सेवा में ही समर्पित है। हर साल स्कूलों में जर्सी, जूते एवं जहां भी, जो भी जरूरत होती है, उन सभी की जरूरत को पूरा करने का प्रयास करती है। इसी सिलसिले में संस्था आगे भी एक स्कूल में जूते एवं जर्सी वितरण करेंगी कार्यक्रम में समिति की अध्यक्ष सीता वर्मा के साथ डॉक्टर सुरेंद्र भारद्वाज, अनीता गर्ग, रमा गर्ग, डॉक्टर रूप कुमार एवं भारती गोयल उपस्थित रहे।