मांगों को लेकर पटवारी बैठे तीन दिन के धरने पर

0

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | प्रदेश स्तरीय हड़ताल के चलते होडल  में भी पटवारी तीन दिवसीय हड़ताल पर बैठ गए हैं। वेतनमान की वृद्धि को लेकर पटवारी अड़े हुए हैं । इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर पटवारी हड़ताल पर रहे थे। वेतनमान में वृद्धि सहित अन्य मांगों को लेकर जिले के पटवारी प्रदेश स्तरीय हड़ताल पर बैठ गए हैं। इससे पहले भी अपनी मांगों को लेकर पटवारी जिला उपयुक्त को प्रदेश सरकार के नाम ज्ञापन सौंप चुके हैं। पलवल के पटवार भवन में हड़ताल पर बैठे पटवारी सरकार से अपनी मांगों को मनवाने को लेकर अड़े हुए हैं। द रेवेन्यू कानूनगो एवं पटवारी संगठन के जिला अध्यक्ष विनोद दलाल ने बताया कि पे ग्रेड बढ़ाने को लेकर सरकार से पहले भी मांग की गई थी कोई सुनवाई न होने के चलते अब तीन दिवसीय सांकेतिक हड़ताल पर हम बैठे हैं प्रदेश कार्यकारिणी के निर्देश अनुसार आगे का कदम भी उठाया जाएगा। हड़ताल पर बैठे पटवारीयो में भूपेंद्र, अनिल और नवीन ने बताया कि पिछले वर्ष 25 जनवरी को मुख्यमंत्री द्वारा की गई घोषणा के मुताबिक पटवारी का पे ग्रेड 25500 से बढ़कर 32100 किया गया था जिसे लागू किए जाने को लेकर पटवारी लगातार मांग कर रहे हैं उन्होंने बताया पे ग्रेड की मांग उनकी मुख्य है जैसे लेकर वह हड़ताल पर है अगर सरकार उनकी मांगे नहीं मानती तो प्रदेश कार्यकारिणी द्वारा दिए गए फैसले के अनुसार आगे का निर्णय लिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *