महिला पुलिस ने स्टील कंपनी में डायल 112 व नशे के बारे किया जागरूक

0

city24news@निकिता माधोगड़िया 
रेवाड़ी। महिला थाना रेवाड़ी पुलिस से एसआई कपिला व जिला बाल सुरक्षा अधिकारी श्रीमती दीपिका यादव के द्वारा आमजन को विभिन्न अपराधों के प्रति जागरूक करने के उद्देश्य से आज जे.एस.डब्लू स्टील कंपनी, आईएमटी बावल में विशेष कार्यक्रम आयोजित करके साइबर अपराधों, ट्रैफिक नियम, नशामुक्ति,डायल 112 व महिलाओं, बच्चों के विरुद्ध होने वाले अपराधों के बारे में विस्तृत जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस दौरान पुलिस टीम द्वारा वहां पर मौजूद कर्मचारियों को विभिन्न प्रकार के साइबर अपराधों, नशे से दूर रहने, नशा मुक्ति, यातायात नियमों का पालन करने, अपराधों से बचाव व अपराध होने उपरांत उनके उपाय के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। अपराधों के लिए कानून में दिए गए प्रावधानों व सजा इत्यादि के बारे में भी पुलिस टीम द्वारा जानकारी देकर जागरूक किया गया। इस विशेष जागरूकता कार्यक्रम के माध्यम से पुलिस की डायल-112  के बारे में जानकारी देते हुए बताया कि डायल-112 ऐप को इंस्टॉल करके ऐप में अपनी डिटेल्स जैसे नाम, मोबाईल नंबर, पता इत्यादि एक बार अपडेट करना है, उसके बाद जब भी किसी असुरक्षित परिस्थिति में पुलिस सहायता की जरूरत हो तो डायल-112 ऐप से माध्यम से पुलिस सहायता प्राप्त की जा सकती है और उस समय पीड़ित  को अपना नाम मोबाईल नंबर व पता लोकेशन बताने की जरूरत नहीं पड़ेगी। पुलिस को पीड़ित का पता, लोकेशन मोबाईल नंबर इत्यादि डायल-112 ऐप के माध्यम से प्राप्त होंगे और पीड़ित, पीड़िता को तत्परता से पुलिस सहायता मिलेगी। यह ऐप पीड़ित, पीड़िता और पुलिस दोनों के लिए सहयोगी के रूप में कार्य करती है और यह अपराधों को रोकने में प्रभावी रूप से कार्य करती है। इस आयोजन में उपस्थित कर्मचारियों को जानकारी देते हुए कहा कि किसी भी प्रकार के अपराध की सूचना या अंदेशा होने पर उसकी सूचना किसी भी माध्यम से पुलिस को अवश्य दें, पुलिस आपकी सेवा में सदैव तत्पर है। इस अवसर पर मुख्य रूप से जे.एस.डब्लू कंपनी के प्लांट हेड मुक्तिनाथ राय, परम सिंह चौहान, भगवान प्रसाद व श्री सतीश मस्तान के अलावा कंपनी की अन्य महिला कर्मचारी भी मौजूद रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *