महाकाल उज्जैन घूमने गए श्रद्धालुओं के 10 बैग हुए चोरी
चलती बस से दिया गया वारदात को अंजाम
city24news@ब्यूरो
बल्लभगढ़ | शहर स्थित चावला कॉलोनी से श्री राधे मित्र मंडल की ओर से महाकाल उज्जैन घूमने गए श्रद्धालुओं के वापिस आते समय बस से 10 बैग चोरी कर लिए गए। बैग में श्रद्धालुओं के जरूरी सामान और 50 हजार रुपये नकद थे।
श्री राधे मित्र मंडल के प्रधान मोहित ने बताया कि 4 जनवरी को चावला कॉलोनी से महाकाल उज्जैन, ओम्कारेश्वर व इंदौर सिटी घूमने के लिए करीब 45 श्रद्धालुओं को बस से लेकर गए थे। 7 जनवरी को इंदौर सिटी में भ्रमण करने के बाद 7 बजे बस वापिसी के लिए रवाना हो गई थी। उनकी बस जब मक्सी जिला शाजापुर मध्य प्रदेश पहुंची तो, उनकी बस के ऊपर रखे 25 बैग में से एक बैग नीचे गिर गया। जिसके बाद उन्होंने बस को रोका तो पता चला कि 10 से 12 बैग नहीं थी। उन्होंने बस को वापस लेकर बैग की तलाश की, लेकिन बैग नहीं मिले। जिस पर उन्होंने संबंधित पुलिस को सूचित किया। पुलिस ने उनको बताया कि घाटी के रास्ते में चोरी की आम घटना हैं। चोर बाइक से चलती बस में पीछे से ऊपर चढ़कर बैग को चोरी कर ले जाते हैं।