मर जाएंगे लेकिन नहीं बनने देंगे डंपिंग यार्ड

कूड़े के डंपिंग यार्ड के विरोध में चल रहे धरना स्थल का 166 वा दिन – ग्रामीण बोले मर जाएंगे लेकिन नहीं बनने देंगे यहां डंपिंग यार्ड
पुलिस बल के साये में नगर निगम काम करवाने पहुंचा
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | समयपुर गांव के पास नगर निगम द्वारा कूड़े का डंपिंग यार्ड बनाए जाने को लेकर पिछले 166 दिन से ग्रामीण धरने पर बैठे हुए हैं लेकिन कोई भी ठोस नतीजा या आश्वासन गांव वालों को नहीं मिला है। इस दौरान पक्ष विपक्ष के नेता यहां पर आए जरूर लेकिन कोरा आश्वासन देकर चले गए। आखिरकार गांव वालों ने कोर्ट का सहारा लिया लेकिन इसके बावजूद आज प्रशासन दबाव बनाते हुए पुलिस बल के साए में यहां पहुंचा और जेसीबी से काम शुरू करवा दिया । भाई धरना स्थल पर बैठी महिलाओं और ग्रामीण ने कहा कि वह न तो पुलिस से डरते हैं ना किसी और से इसलिए अपना और अपने बच्चों का जीवन बचाने के लिए वह किसी भी हद तक जाएंगे लेकिन यहां कूड़े का डंपिंग यार्ड कतई नहीं बनने देंगे ।
आपको बता दे पिछले 166 दिन से ग्रामीण डंपिंग यार्ड बनाए जाने के विरोध में लगातार धरने स्थल पर बैठे हैं। लेकिन आज नगर निगम के लोग पुलिस बल के साए में यहां पहुंचे और जेसीबी से काम शुरू करवा दिया। ग्रामीणों का कहना था कि पहले भी दो जगह पर प्रशासन ने कूड़े का डंपिंग यार्ड बनाने की कोशिश की थी जहां से ग्रामीणों ने विरोध करते हुए इसे नहीं बनने दिया था लेकिन हम लोगों को कमजोर समझ कर और झूठ बोलकर यहां निगम प्रशासन ने गैर कानूनी तरीके से 20 से 25 साल की उम्र के सैकड़ो पेड़ों को काट डाला और मिट्टी डालकर डंपिंग यार्ड बनाने का काम शुरू कर दिया। उन्होंने कहा कि यह उनके और उनके बच्चों के जीवन का सवाल है यहां पहले से ही तेजाब के टैंक रखे गए हैं उससे तो निजात मिली नहीं ऊपर से कूड़े का डंपिंग यार्ड और बनाने का काम शुरू हो गया है । उन्होंने कहा कि यहां कई नेता आए आश्वासन देकर चले गए वहीं उन्होंने भी तमाम मंत्री संतरियों को दो-दो बार ज्ञापन दिया है लेकिन हम ग्रामीणों की सुनने को सरकार तैयार नहीं है। उन्होंने कहा कि मैं तो वह पुलिस से डरते हैं ना किसी और से इसलिए हम मर जाएंगे लेकिन यहां किसी भी सूरत में इसे नहीं बनने देंगे