मनोहर सरकार में सरपंचों को मिल रहा है पूरा मान-सम्मान : नयनपाल रावत
- सरकार द्वारा लिमिट खोलने पर सरपंचों ने मुख्यमंत्री व विधायक का जताया आभार
city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद। हरियाणा विधानसभा में सरपंचों की लिमिट खोलने के मुद्दे को पुरजोर तरीके से उठाने पर सरपंचों ने सीकरी स्थित देवांश गार्डन में स्वागत समारोह आयोजित कर पृथला विधानसभा क्षेत्र के विधायक नयनपाल रावत का सम्मान किया।
इस मौके पर सरपंचों ने विधायक श्री रावत का फूल मालाओं एवं पगड़ी बांधकर उनका आदर सत्कार किया। कार्यक्रम में पहुंचने पर विधायक नयनपाल रावत ने सरपंचों द्वारा दिए गए मान सम्मान के लिए उनका आभार जताते हुए सबसे बुजुर्ग सरपंच को पगड़ी बांधकर उनका आर्शीवाद दिया। इस मौके पर विधायक नयनपाल रावत ने कहा कि गांवों में विकास की धुरी सरपंच होते है क्योंकि सरपंचों को पता होता है कि गांव में क्या-क्या विकास कार्य होने होते है और लोग भी अपनी छोटी-मोटी समस्याओं को लेकर सरपंचों के पास ही आते है, इसलिए सरपंचों का भी विकास करवाने में अह्म किरदार होता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश की मनोहर सरकार सरपंचों को पूरा मान सम्मान दे रही है और उन्हें अपने-अपने गांवों में विकास कार्य करवाने के लिए न केवल समय-समय पर ग्रांट देती है बल्कि उनकी मांग पर भी गंभीरता से विचार करती है। विधायक नयनपाल रावत ने बताया कि लिमिट की वजह से गांव के अंदर विकास कार्य नहीं हो पा रहे थे जिसकी वजह से गांवों में समस्याएं बढ़ रही थी और सरपंचों की इस पीड़ा तो उन्होंने समझते हुए विधानसभा सत्रों में इस मांग को पुरजोर तरीके से उठाया था, यही कारण है कि मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने लिमिट हटाकर गांव में विकास की एक नई गंगा बहाने का कार्य किया है। उन्होंने सरपंचों को विश्वास दिलाया कि वह गांवों के विकास के लिए प्रयासरत है और उनके कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करेंगे। कार्यक्रम सरंपचों ने लिमिट हटाने पर प्रदेश के मुख्यमंत्री मनोहर लाल व विधायक नयनपाल रावत का आभार जताया। पृथला ब्लॉक सरपंच प्रधान संजय कुमार, पलवल ब्लॉक सरपँच प्रधान महेश कुमार, फरीदाबाद ब्लॉक सरपंच प्रधान सूरजपाल (भूरा), तिगांव सरपंच वेद प्रकाश अधाना, चंदरपाल अध्यक्ष ब्लॉक समिति, रामनिवास तंवर पूर्व जिला पार्षद सहित पलवल, फरीदाबाद के सरपंच, ब्लाक समिति मेम्बर, अध्यक्ष व पार्षदगण मौजूद थे।