मनरेगा बचाओ संग्राम के तहत गांवों में उतरे आफताब अहमद 

0

-मनरेगा, मज़दूर और अर्थव्यवस्था को बीजेपी कर रही कमजोर करने का प्रयास
City24News/अनिल मोहनिया

नूंह | मनरेगा में व्यापक बदलाव के विरोध में नूंह जिला कांग्रेस कमेटी ने मंगलवार को कई गांवों बीबीपुर, सुल्तापुर, बझेड़ा, भपावली और देवला नंगली में ग्रामीणों, किसानों और मजदूरों संग मिलकर नए स्वरूप की कमियों को उजागर किया है। भीषण ठंड और बारिश के वावजूद कार्यक्रम में काफी भीड़ मौजूद रही। देवला नंगली में पैदल मार्च के दौरान लोगों का जोश सराहनीय रहा। लोगों ने दोनों हाथ उठाकर कांग्रेस नेताओं का समर्थन किया। 

इस दौरान मुख्य रूप से कांग्रेस विधायक दल के उप नेता चौधरी आफताब अहमद, जिला अध्यक्ष हाजी शहीदा खान पूर्व विधायक, पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद, जिला उपाध्यक्ष हाजी सुबराती खान, वहीद सलम्बा महासचिव,आसिफ अली महासचिव आदि मौजूद थे।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि इस योजना ने ग्रामीण भारत को मजबूती दी है। गरीब किसानों और मजदूरों की ताकत बनी है। हमें मनरेगा को हर कीमत पर बचाना होगा।

देवला नंगली में ग्रामीणों को संबोधित करते हुए विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि मनरेगा से गांव, किसान, मजदूर का विकास हो रहा था। मजदूर भाईयों को उन्हीं के गांव में कार्य मिल रहा था और उनके लिए मनरेगा रोजगार की गारंटी थी। लेकिन नए कानून के अनुसार मज़दूरों को अब कार्य मिलने की कोई गारंटी नहीं है और अगर उन्हें कार्य मिलता भी है तो जरूरी नहीं कि उनके गांव में ही कार्य मिले। 

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मनरेगा को  कमजोर करने और महात्मा गांधी के नाम को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है, इसे किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। कांग्रेस पार्टी घर घर जाकर बीजेपी सरकार की पोल खोलने का काम करेगी। बीजेपी सरकार पहले किसानों के खिलाफ काले क़ानून लेकर आई थी जिन्हें कांग्रेस और किसानों के विरोध के बाद वापस लेना पड़ा था। मनरेगा में बदलाव के कानून को भी मज़दूरों और कांग्रेस के विरोध के बाद वापस लेना पड़ेगा।

विधायक आफ़ताब अहमद ने कहा कि इस योजना की पूरे विश्व में प्रशंसा हुई और कोरोना काल में सहारा बनी। मनरेगा का केवल नाम नहीं बदला, बल्कि मनरेगा की आत्मा को मारने का काम किया है। कांग्रेस की ओर से नियमित रूप से आन्दोलन किया जा रहा है और ये आगे भी जारी रहेगा। जनता के बीच जाएंगे और जनजागरण करेंगे।

विधायक आफताब अहमद ने कहा कि मजदूरों से काम करने का अधिकार न छीना जाए, उनसे न्यूनतम मजदूरी पाने वाला अधिकार वापस किया जाए, ग्राम पंचायत को दरकिनार नहीं किया जाए, राज्यों पर अतिरिक्त बोझ नहीं डाला जाए।

विधायक आफताब अहमद ने कहा है मजदूर को काम का अधिकार मिले, समय पर मजदूरी मिले, पंचायतों के अधिकार बहाल हो, वी बी ग्राम जी वापस हो। 

कांग्रेस जिला अध्यक्ष हाजी शहीदा खान पूर्व विधायक ने पार्टी की मनरेगा बचाओ रैली के दौरान कहा बीजेपी सरकार ने मनरेगा को खत्म करने का प्रयास किया है, और इसके विरोध में कांग्रेस का हर कार्यकर्ता सड़क पर है। गरीबों के हक और अधिकार के लिए हमारा हर कार्यकर्ता खड़ा है।

पीसीसी सदस्य चौधरी महताब अहमद ने कहा कि मनरेगा ने 4.5 करोड़ परिवारों को कोरोना काल के मुश्किल समय में रोज़गार मुहैया करवाया। 10 करोड़ से ज़्यादा निर्माण कार्यो को पूरा किया गया।

180 करोड़ से ज़्यादा रोजगार दिवस उपलब्ध हुए।

जिला उपाध्यक्ष हाजी सुबराती खान ने कहा कि गांव गांव जाकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है और मजदूरों के हकों को बचाया जाएगा। 

इस दौरान  हाजी अब्बास, हाजी सिराज, नूर मौहम्मद ढेंकली, उम्मर मौहम्मद अड़बर, शमीम खान रहनिया, अल्ताफ हुसैन डीके, आफाक खान सालाहेड़ी, बासित अली चंदेनी, यूनुस कोटला, 

देवला नंगली से अय्यूब, फारुख, जावेद सरपंच, खुर्शीद मेम्बर पंचायत समिति, इसाक, इल्यास, जाकिर, वकील उर्फ कल्लू, एजाज, वली मौहम्मद

बीबीपुर से हाजी जमील, जावेद, सुल्तापुर से जमील, ताहिर बझेड़ा से जवाहर, शिव पंडित जी भापवाली से सुवालीन सरपंच, इमरान, वहीद, कल्लू आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *