मतदान केंद्रों का होगा रेशनलाइजेशन, जिले में अब होंगे 765 मतदान केंद्र- उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा 

0

– राजनीतिक दलों से सुझाव व आपत्तियां आमंत्रित
– जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में हुई बैठक
City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | जिला निर्वाचन अधिकारी एवं उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा की अध्यक्षता में आज लघु सचिवालय स्थित कॉन्फ्रेंस हॉल में जिला के तीनों विधानसभा क्षेत्रों के मतदान केंद्रों के रेशनलाइजेशन एवं विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम को लेकर बैठक आयोजित हुई। बैठक में सभी निर्वाचन पंजीयन अधिकारियों (ईआरओ) व विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।

 उपायुक्त ने बैठक में जानकारी दी कि जिले में पहले कुल 655 मतदान केंद्र थे, जिनकी संख्या अब रेशनलाइजेशन के प्रस्ताव के बाद बढ़कर 765 हो जाएगी। प्रस्ताव के अनुसार नूंह विधानसभा क्षेत्र में मतदान केंद्रों की संख्या 235, फिरोजपुर-झिरका में 288 तथा पुन्हाना विधानसभा क्षेत्र में 242 हो जाएगी। इस रेशनलाइजेशन के अंतर्गत नूंह में 34, फिरोजपुर-झिरका में 30 तथा पुन्हाना में 46 नए मतदान केंद्र प्रस्तावित किए गए हैं। उपायुक्त ने सभी राजनैतिक दलों से अनुरोध किया कि वे नए प्रस्तावित मतदान केंद्रों के संबंध में अपने सुझाव व आपत्तियां समय पर प्रस्तुत करें। उन्होंने सभी ईआरओ व एसडीएम को निर्देश दिए कि वे प्रत्येक मतदान केंद्र की भौतिक जांच (फिजिकल वेरिफिकेशन) कराएं तथा पोलिंग स्टेशन से संबंधित जानकारी जैसे भवन का नाम, गांव, डाकघर, पिन कोड, तहसील व जिला आदि की विस्तृत रिपोर्ट तैयार कर जल्द से जल्द जिला निर्वाचन कार्यालय को भेजें, ताकि रिपोर्ट चुनाव आयोग को अग्रेषित की जा सके।

 उपायुक्त ने बताया कि आगामी समय में फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रकाशन एवं मतदाता सूची पुनरीक्षण कार्यक्रम शुरू होने की संभावना है, जिसके अंतर्गत मतदाता सूची में नाम जोड़ने के लिए फॉर्म नंबर-6 , नाम हटाने के लिए फॉर्म नंबर-7 व संशोधन के लिए फॉर्म नंबर-8 भरवाए जाएंगे। उन्होंने राजनीतिक दलों से अपील की कि वे इस प्रक्रिया में सक्रिय भागीदारी निभाएं और नए मतदाताओं को जोड़ने एवं अन्य आवश्यक सुधारों के लिए जनता को जागरूक करें, जिससे त्रुटिरहित मतदाता सूची तैयार की जा सके।

 बैठक में जिला नगर आयुक्त दलबीर सिंह, नूंह के ईआरओ एवं एसडीएम अशोक कुमार, पुन्हाना के ईआरओ एवं एसडीएम कंवर आदित्य विक्रम, नगराधीश आशीष कुमार, कांग्रेस पार्टी से महताब सिंह व आफताब हुसैन, तथा भाजपा से दिनेश नागपाल सहित अन्य अधिकारी एवं प्रतिनिधिगण उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed