मकान से मोबाईल फोन,नकदी व आभूषण गायब करने के आरोप में दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना खंड के गांव करीरा में मकान से मोबाईल
फोन,नकदी व आभुषण गायब करने के आरोप में पुलिस
ने गांव के ही दो युवकों के खिलाफ केस दर्ज किया है।
इस बारे में सीआरपीएफ में कार्यरत शिवकुमार
करीरा ने पुलिस को दी शिकायत में कहा कि गांव में
गणेशदास धर्मशाला के समीप उनका मकान है।
उसका भांजा चेतन निजी स्कूल में 7वीं कक्षा का विद्यार्थी
है। दो माह पूर्व वह अपने मकान का ताला बंद कर चाबी
अपने माता-पिता को देकर आया था। सप्ताहभर पूर्व दो
युवकों महेश व तरूण ने उसके भांजे चेतन को
छुरीनुमा हथियार दिखाकर,डरा-धमका कर मकान
की चाबी मंगवा ली। मकान में घुसकर उन्होंने ट्राली
बैग की चेन तोड़कर उसमें रखा मोबाईल फोन,5
हजार रूपये की नकदी तथा साने-चांदी के आभूषण निकाल
लिए। बीती 6 दिस�बर को शिवकुमार के घर आने पर
सामान गायब होने का अंदेशा हुआ। पूछताछ में
चेतन ने रोते हुए पूरा घटनाक्रम अपने मामा
शिवकुमार के सामने बताया तो उन्होंने कनीना
शहर थाना पुलिस को शिकायत दी। पुलिस ने छानबीन
कर आरोपी महेश व तरूण वासी करीरा के खिलाफ
आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज कर
छानबीन शुुरू कर दी है |