मकर संक्रांति के मौके पर छितरौली में बाबा धूनिगर मेले का किया गया आयोजन
-खेलकूद प्रतियोगिता व भंडारे की रही व्यवस्था
City24News/सुनील दीक्षित
कनीना | मकर संक्रांति पर्व पर बुधवार को छितरौली गांव में बाबा धूनीगर की 77वीं स्मृति में मेले व भंडारे का आयोजन किया गया। मेले के दृष्टिगत आश्रम व खेल परिसर में साफ-सफाई कर चकाचक किया गया था। कनीना के एकमात्र उपमंडल स्तरीय राजीव गांधी खेल स्टेडियम में खेल प्रतियोगिता भी करवाई गई। जिसमें दूर-दराज से आए खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया। खेल कमेटी के प्रधान सूबेदार भागमल तथा बलवान सिंह आर्य के नेतृत्व में 100 मीटर, 400 मीटर, 1600 मीटर और 5000 मीटर की दौड़ कराई गई। इसके बाद सर्कल कबड्डी ओपन हुई। कबड्डी में प्रथम स्थान पर रहने वाली टीम को एक लाख, द्वितीय स्थान पर रहने वाली टीम को 71000 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 41000 रुपये का नकद पुरस्कार प्रदान किया गया। 500 रुपये से लेकर 51000 रूपये तक की कुश्ती करवाई गई। 13 जनवरी को दिन में दीपक जुलाना का सॉन्ग तथा रात्रि के समय लोक गायक नरेंद्र खरक राम जी ने हरियाणवी रागनियां प्रस्तुत की। मेले में कनीना एसडीएम डॉ जितेंद्र सिंह अहलावत और डीएसओ नरेंद्र कुंडू की अध्यक्षता में खेल प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि जिला उपायुक्त कैप्टन मनोज कुमार एवं पुलिस अधीक्षक पूजा वशिष्ठ को आमंत्रित किया गया था। विशिष्ट अतिथि यतेंद्र राव, जिला अध्यक्ष, डीएसपी दिनेश कुमार और धनौंदा के ठाकुर अतरलाल रहे। खेल कमेटी के सदस्य सूबेदार रामबीर सिंह, नरेंद्र शास्त्री, इंस्पेक्टर जगदीश प्रसाद, सुरजीत सिंह ,सूबेदार सुखबीर सिंह, मनोज कुमार और कप्तान सिंह ने बताया कि मेले में सुरक्षा व शांति व्यवस्था के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए थे।
कनीना-खेलकूद प्रतियोगिता के लिए साफ किए गए खेल मैदान का दृष्य।
