मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को शहर की जनहित मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | शहर के कुटी मंदिर के प्रांगण में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को गजराज जांगिड़ ने मूलभूत जनहित मांगों को लेकर मांग पत्र सौंपा है। मांग पत्र के अनुसार नगरपालिका हथीन क्षेत्र की सड़कों के लेवल का सर्वे कराया जाए। जिससे शहर के गंदे व बरसाती पानी की सुचारू रूप से तालाबों तक निकासी हो सके और सरकार के जल संरक्षण मिशन को गति मिल सके। इसके साथ ही खोंटा मंदिर व हरीश वाले ट्रांसफार्मरों को मैन रोड से शिफ्ट किया जाए और बिजली केबल लाइन खींची जाए। रींडका रोड की फिरनी पर बिजली के जर्जर खंभों को बदला जाए। शहर के वार्ड नंबर 05 स्थित खेमचंद वाला ट्रांसफार्मर ओवरलोडेड है। इसके साथ 100 केवी का एक नया ट्रांसफार्मर और बिजली की केबल लाइन खींची जाए, जिससे ओवरलोड को कम किया जा सके। साहिब जी मंदिर के निकट गुलाबसिंह चौक स्थित 200 केवी के ट्रांसफॉर्मर को मैन रोड से शिफ्ट किया जाए। साध मोहल्ले में लालदास मंदिर के समीप कुंआ पर स्थित ट्रांसफार्मरों को यहां से शिफ्ट किया। क्योंकि यहां कुंआ पूजन और मंदिर में श्रद्धालु भारी संख्या में आने से हादसे की आशंका बनी रहती है। चुंगी मोड स्थित जल संग्रहण केंद्र से मंडी टाउनशिप तक बिजली की नंगी तारों की जगह केबल डाली जाए। क्योंकि नंगी तारों की वजह से पेड़ों में करंट उतरता है जिससे बड़ा हादसा होने का अंदेशा बना रहता है। इसके अतिरिक्त हथीन नागरिक अस्पताल में 24 घंटे बिजली की आपूर्ति उपलब्ध कराई जाए। जिससे मरीजों को कोई समस्या न उत्पन्न हो सके। केंद्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल ने संबंधित विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिए है कि जनहित में मांगों पर तुरंत कार्रवाई करते हुए समाधान किया जाए।