भ्रूण हत्य हत्या जैसे जघन्य महापाप को रोकने के लिए जनता को करें जागरूक, जिससे की कन्याओं की संख्या में हो सके वृद्धि :- राधिका

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | अश्वनी माह में मनाए जाने वाले शारदीय नवरात्रों में भक्त जनों के साथ साथ प्रत्येक व्यक्ति को नवरात्रों के शुभावसर पर ये प्रण लेना चाहिए की वे प्रत्येक नारी का सदैव मान सम्मान, आदर सत्कार करेगा और उसके मान सम्मान का पूर्णरुप से ध्यान रखेगा । उक्त जानकारी देते हुए समाजसेविका राधिका जैन ने बताया की जनमानस को पहलकर कर जनता को जागरूक करना चाहिए की वो गर्भ में भ्रूण हत्या जैसे जघन्य महापाप नहीं करेगे और शपथ ले की वह ऐसे जधन्य महापाप वे स्वयं तो करने से बचे तथा दूसरों को भी ऐसे जघन्य माहपाप करने से रोकेंगे भी एवं इस बारे में सबको जागरुक भी करेंगे।जिससे कि कन्याओं की संख्या में वृद्धि हो सकें । राधिका ने बताया कि जिस घर में कन्या ना हो वह घर अधूरा है। प्रत्येक व्यक्ति को नारी शिक्षा पर ध्यान देते हुए कन्या को शिक्षित, संस्कारवान, व स्वावलंबी बनाना चाहिए। कन्या के शिक्षित होने से एक परिवार नहीं दो परिवार रोशन होते हैं। इसलिए कन्या को अवश्य शिक्षित करें।लड़के व लड़कियों में आपकी भेदभाव भुलाकर कन्याओ को उचित मान-सम्मान देना चाहिए। जिससे कि नारी सशक्तिकरण व नारी जागरूकता का सपना पूर्ण रूप से साकार हो सके। यही माता रानी के प्रति सच्ची भक्ति व श्रद्धा होगी। माता रानी की आराधना भी पूर्ण रूप से साकार हो सकेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *