भोजावास में महिला महाविद्यालय के लिए फिजिबलिटी की जांच कराई जाएगीःदुष्यंत चौटाला

0

ब्लाक का दर्जा देने के लिए नार्म्स पूरे होन जरूरी

city24news@सुनील दीक्षित 
कनीना | प्रदेश के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बृहस्पतिवार को कनीना सब डिवीजन के गांव भोजावास,दोंगडा जाट,खेडी तलवाना,बागोत,उन्हाणी सहित हलके के अन्य गावों का दौरा किया। जहां ग्रामीणों ने उनका भव्य स्वागत किया। भोजावास में उन्होंने ग्रामीणों की मांग पर कहा कि महिला महाविद्यालय के फिजिबलिटी देखी जाएगी। नार्मस पूरे होने पर महाविद्यालय खोल दिया जाएगा। इसके अलावा भोजावास को खंड का दर्जा दिए जाने की मांग पर उन्होंने कहा कि 50 हजार की जनसंख्या होने पर अलग ब्लाक का दर्जा दिया जाएगा। उपमुख्यमंत्री ने कहा की जेजेपी प्रदेश की सभी 90 विधानसभा और 10 लोकसभा क्षेत्र पर कार्य कर रही है। गठबंधन का निर्णय पार्टी संगठन द्वारा बैठकर लिया जाएगा। गौशाला के पास व्यायाम शाला को मंजूरी दी गई है। जिसके बनने के बाद ग्रामीणों को लाभ होगा। इस मौके पर महिपाल नम्बरदार, कंवर सिंह कलवाडी,सुविधा शास्त्री, धर्मेंद्र रोहिल्ला,जयविंद्र रोहिल्ला, विनय यादव एडवोकेट सहित पार्टी कार्यकर्ता हाजिर थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *