भीमा कोरे गांव विजय दिवस पर शौर्य दिवस मनाया
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | सन 1818 में भीमा कोरे गांव पुणे महाराष्ट्र में मिली जीत की खुशी में शौर्य दिवस हथीन के मलोखडा गांव स्थित महा विद्याविहार में मनाया गया। इस युद्ध में विजय की याद में धम्म भूमि रतीपुर, चिरावटा, रहराना, टीकरी ब्राह्मण, भमरोला, गहलब, कौंडल, मानपुर, बहीन, उटावड, हथीन, फिरोजपुर राजपूत, घरौट, स्वामिका, जनाचौली, मन्डनाका, मण्डकौला, महेशपुर बढ़ा, खोकियाका, बिचपुरी आदि गांवों से बाइक रैली निकाली गई। रैली में अधिकतर अनुसूचित जाति के लोग शामिल रहे। प्रवक्ता गंगाराम ने बताया कि यह रैली गौरव शाली इतिहास के प्रचार के लिए आयोजित की गई।