भारत संकल्प यात्रा के अंतर्गत 14 महिलाओं को दिए गैस कनेक्शन

0

विकसित भारत बनाने की शपथ ग्रहण करवाते हुए विधायक सीताराम यादव व डिप्टी डायरेक्टर डॉ नसीब सिंह।

  • स्वास्थ्य व आयुष विभाग ने 388 लोगों की  जांच की व निशुल्क दवाई देकर लाभ दिया

city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | विकसित भारत जनसभा संकल्प यात्रा के तहत गांव भालखी व बेवल में विधायक सीताराम ने भारत विकसित होने की शपथ ग्रहण करवाई। विधायक ने कहा कि विकसित भारत यात्रा के तहत अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचाया जा रहा है। प्रधानमन्त्री नरेन्द्र मोदी का स्वप्न साकार करने के लिए हम सब कंधे से कंधा मिलाकर देश को आत्मनिर्भर बनाने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने जन कल्याणकारी नीति बनाकर आमजन को लाभ दिया है। असामाजिक तत्वों पर सख्ती तथा महिला सुरक्षा के लिए डायल 112 नंबर गाड़ी आपकी सेवा के लिए तैयार रहती है। ग्राम दर्शन पोर्टल से गांव का विकास हो रहा है। अंतोदय मेले आयोजित कर गरीबों को लाभ दिया गया है। इसी प्रकार से प्रत्येक  मंत्री व विधायक ने जन संवाद के तहत गांव में लोगों की शिकायतों का समाधान किया जा रहा है। आज भारत विकसित जन संवाद संकल्प यात्रा तहत गरीब से गरीब अंतिम आदमी तक लाभ पहुंचाया जा रहा है। भालखी गांव में डॉ नसीब सिंह, डिप्टी डायरेक्टर पशुपालन विभाग ने शिरकत की व ग्रामीणों को शपथ ग्रहण करवाई। प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना के तहत ललिता देवी, सुषमा देवी, मनीषा देवी, फूला देवी, सावित्री देवी, सरोज देवी ,लाली देवी ,निर्मला देवी व बेवल गांव में प्रिया ,सुशीला आशा ,मधु देवी, ललिता, पवित्र को विधायक ने गैस कनेक्शन दिए। महिला बाल विकास की तरफ से बेवल गांव की ज्योति ,अनीता व रिया का जन्मदिन व देव को अन्नप्राशन के तहत सम्मानित किया। समाज कल्याण विभाग ने शारदा देवी बेवल व चेतराम भालखी पेपर पेंसिल बनाकर लाभ दिया। पशुपालन विभाग ने भालखी गांव के रामनिवास ,करण सिंह, सुनील यादव प्रदीप को भैंसों का लोन दिया। इस अवसर पर यात्रा के संयोजक अरुण जांगिड़, प्रदीप यादव, प्रदेश कार्यकारिणी एससी मोर्चा के सदस्य बाबूलाल मुड़िया खेड़ा, मंडल प्रभारी मुनीलाल शर्मा, पवन कुमार एसडीओ, नरेंद्र एसडीओ ,एसडीओ बलजीत, एसडीओ वीरेंद्र, डॉ तनुज, डॉ सुधीर, डॉ नाथूराम, योगेश, डॉ महेश, एसईपीओ कृष्णपाल, रोशन लाल,संजय सिवाच, सुपरवाइजर पूजा, पंकज सैनी, महावीर सिंह, योगेश भालखी, सरपंच योगेंद्र बेवल सहित कर्मचारी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *