भारत के आधा दर्जन राज्यों में लाखों रुपए की ठगी करने वाले शातिर आरोपी

0
  • एलआईसी एजेंट बन तो कभी एलआईसी कराने के नाम पर भारत के आधा दर्जन राज्यों में लाखों रुपए की ठगी
  • शातिर आरोपी पर थाना साइबर क्राइम पलवल ने कसा शिकंजा

city24news@ऋषि भारद्वाज

पलवल | साइबर क्राइम थाना प्रभारी निरीक्षक विश्व गौरव के ने जानकारी देते हुए बताया की जिला पुलिस अधीक्षक डॉ अंशु सिंगला द्वारा साइबर ठगी करने वाले लोगों पर शिकंजा कसने के निर्देश जारी किए हुए हैं। इसी को लेकर NCRP पोर्टल के जरिए तमन्ना निवासी सैक्टर 2 पलवल द्वारा  शिकायत दी गई और शिकायत में पीड़िता ने बतलाया कि वह लाइफ इंश्योरेंस कंपनी की पॉलिसी का काम करती है। दिनाक 14.03.23 को वह अपने घर पर मौजूद थी कि एक मोबाइल नंबर  से उसके।मोबाइल पर एक युवक का  फोन आया और उसने कहा की वह  एलआईसी की पॉलिसी लेना चाहता है और उसके मोबाइल पर 10000/- और 20000/- रुपये क्रेडिट होने का टैक्सट मैसेज आया फिर उसने कहा कि उसके द्वारा गलती से ज्यादा रुपये भेज दिये गये है आप उन्हे वापस भेज दो तो । शिकायतकर्ता ने अपना बैलेस चेक किया तो उसमे पैसे नही आये थे  तो उन्होने कहा कि नेटवर्क की वजह से आपके खाते में पैसे नहीं दिख रहे है जो उसने उनके बताये अनुसार 4000/- वा 2000/- रुपये ट्रासफर कर दिये फिर उसे पता चला कि उसके साथ साईबर फ्राड हो गया। शिकायत के आधार पर साइबर ठगी करने वाले आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया। प्रभारी थाना ने बताया कि मामले में उप निरीक्षक संदीप कुमार के नेतृत्व में टीम  गठित की गई और पीड़िता के खाता एवं तथाकथित मोबाइल नंबर की सीडीआर डीटेल्स निकलवाई और  महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए दिनांक 10 दिसंबर 2023 को वारदात को अंजाम देने वाले पेमा रोड नकनपुर पुन्हाना मेवात निवासी आरोपी को पकड़ लिया ।  आरोपी को  अदालत में पेश करके  एक दिन के पुलिस रिमांड पर लेकर ठगे गए 3000 रुपए  बरामद किए। पकड़े गए  आरोपी के खिलाफ  हरियाणा, दिल्ली, महाराष्ट्र, राजस्थान, उत्तर प्रदेश एवं उत्तराखंड राज्यों के विभिन्न थानों में कभी एलआईसी एजेंट बनकर एवं कभी एलआईसी कराने के नाम पर 260000 रुपए की ठगी वारदात को अंजाम देने के मामले सामने आए हैं । आरोपी को अदालत में पेश करके जेल भेज दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *