भारतीय जनता पार्टी पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है: राजेश नागर
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | तिगांव विधानसभा से भाजपा के विधायक राजेश नागर ने कहा कि राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में हुए विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनने जा रही है। देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा जो विकास कार्य देश मे किए गए है। लोगों ने उन्हें देखते हुए भाजपा को वोट किया है और निश्चित तौर पर कल मिजोरम में भी भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से जीत होगी। राजेश नगर आज पलवल के गांव बामनीखेड़ा स्थित अपने कार्यालय का उद्घाटन करने के लिए पहुंचे थे।
इस दौरान विधायक राजेश नागर ने विपक्ष को भी जमकर आड़े हाथों लेते हुए कहा कि पहले विपक्ष के नेता कहते थे कि राम मंदिर भाजपा के लिए केवल चुनावी मुद्दा है। राम मंदिर कभी नहीं बनेगा। लेकिन आज वह विपक्ष नेताओ को यह बताना चाहते है कि अयोध्या में भगवान श्रीराम के भव्य मंदिर का निर्माण कार्य जोरो शोरो से चल रहा है और अब तो भव्य राम मंदिर के उदघाटन का समय भी आ गया है और इस शुभ कार्य के लिए 22 जनवरी वर्ष 2024 की तारीख और दोपहर 12 बजकर 20 मिनट का समय तय किया गया। जिस कार्यक्रम में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी शामिल होंगे। नागर ने कहा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा जो विकास कार्य देश मे किए गए है और आज बड़े हर्ष की बात है कि लोगों ने उन्हें देखते हुए तीन राज्यो राजस्थान, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भाजपा को वोट किया है और तीनों राज्यों में पूर्ण बहुमत से भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने जा रही है और निश्चित तौर पर कल के मिजोरम में भी भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से सरकार बनेगी। देश के प्रधानमंत्री द्वारा लोगों के हितों को ध्यान में रखते हुए अनेकों जन कल्याणकारी योजनाएं चलाई गई है। जिनका लाभ अंतिम पंक्ति में खड़ा व्यक्ति उठा रहा है और आने वाले लोकसभा चुनावों में हरियाणा में भी 10 की 10 लोकसभा सीटों पर भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुतम से जीत होगी और इस बार लोकसभा के चुनावों में भारतीय जनता 400 से ज्यादा सीटों पर जीत हासिल करेगी और वर्ष 2024 में केंद्र में न केवल भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनेगी। बल्कि एक बार फिर से वर्ष 2024 में देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही बनेंगे। तीनों राज्यों में भारतीय जनता पार्टी की पूर्ण बहुमत से बनने जा रही सरकार की खुशी में जमकर ढोल नगाड़े भी बजाए गए और एक विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया।