भाजपा सरकार में बदहाली का शिकार बना तिगांव क्षेत्र : ललित नागर

0
  • क्षेत्र में टूटी सडक़ों को लेकर पूर्व विधायक ने खोला सरकार के खिलाफ मोर्चा

city24news@ब्यूरो

फरीदाबाद। तिगांव विधानसभा क्षेत्र में टूटी सडक़ों तथा बुनियादी सुविधाओं की कमी को लेकर पूर्व विधायक ललित नागर ने भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। इसी कड़ी में अगवानपुर से विनय नगर-सूर्य विहार-1,2 और श्मशान घाट तक जाने वाली मुख्य सडक़ की बदहाली को लेकर सोमवार को अगवानपुर चौक पर पूर्व विधायक ललित नागर के संयोजन में बड़ी संख्या में लोगों ने सरकार व प्रशासन के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर अपना रोष प्रकट किया। धरने पर बैठे लोगों ने बताया कि क्षेत्र की यह मुख्य सडक़ है, जिससे प्रतिदिन हजारों-लाखों लोगों का आवागमन रहता है, जो पिछले कई सालों से पूरी तरह से टूटी पड़ी है और बदहाल अवस्था में है।

सडक़ पर एक-एक फुट पानी जमा रहता है, जिसके चलते बच्चे स्कूल नहीं जा सकते, महिलाएं निकल नहीं सकती और तो और श्मशान घाट में मृतों को ले जाने वाले लोगों को इस बदहाल सडक़ से होकर गुजरना पड़ता है, जिसके चलते कई बाद हादसे भी हो जाते है। लोगों ने यहां राशन डिपो में भी बड़ी धांधलेबाजी का आरोप लगाया। उन्होंने बताया कि अधिकतर को राशन डिपो वाले राशन बांटते नही और बांटते भी है तो अपने कुछ चुनिंदा लोगों को देकर राशन की जमाखोरी करते है, ऐसे डिपोधारकों पर कार्यवाही होनी चाहिए। इस मौके पर पूर्व विधायक ललित नागर ने लोगों की बातें सुनने के बाद कहा कि भाजपा सरकार का विकास केवल कागजों में सिमटा हुआ है, जमीनी स्तर पर विकास ढूंढे नजर नहीं आता। श्री नागर ने कहा कि यह तिगांव क्षेत्र का दुर्भागय ही है कि दो-दो मंत्री और भाजपा का विधायक होने के बावजूद यहां दूर-दूर तक सिर्फ समस्याएं ही नजर आती है, शिकायतों के बावजूद लोगों की किसी समस्या का हल नहीं किया जाता। प्रशासन और जनप्रतिनिधि पंगु बने हुए है और मूकदर्शक बनकर लोगों की दुर्दशा पर चुप्पी साधे हुए है। श्री नागर ने कहा कि अपने विधायक कार्यकाल के दौरान उन्होंने विधानसभा सत्रों के दौरान क्षेत्र की समस्याओं की आवाज पुरजोर तरीके से उठाई थी और उसी के चलते क्षेत्र में थोड़े बहुत विकास कार्य हुए थे, लेकिन मौजूदा समय में क्षेत्र की हालत बद से बदत्तर होती जा रही है। उन्होंने कहा कि यह इतिहास की पहली ऐसी सरकार है, जो लोगों को मूलभूत सुविधाएं देने में पूरी तरह से असफल साबित हुई है, जबकि इस सरकार में विभिन्न मदों के माध्यम से लोगों से टैक्स ही टैक्स वसूले जा रहे है, लेकिन सुविधाएं देने के नाम पर केवल बदहाली ही मिल रही है। उन्होंने सरकार व प्रशासन को चेताते हुए कहा कि अगर जल्द ही क्षेत्र की सभी टूटी सडक़ों को नहीं बनवाया गया तो सरकार व प्रशासन के खिलाफ लोगों को साथ लेकर बड़ा जनांदोलन किया जाएगा। इस अवसर पर शंकर नंबरदार, उदय राम, सुंदर नेताजी, ब्रह्म प्रधान, रामफल, राजेश, हरि नंबरदार, सुरेंद्र, सावित्री देवी, पुष्प लता, नौशाद प्रधान,  रामकिशन, अशोक रावल, बाबूलाल रवि, रिजवान आजमी, मुकुटपाल, मनोज नागर, भंवर सिंह,  भोला, अतर सिंह, अशोक शर्मा, राजकुमार शर्मा आदि सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *