भाजपा नेता चौo ज़ाकिर हुसैन की माता के निधन पर पंहुचे हरियाणा के मुख्य सचिव : संजीव कौशल

0
  • परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा व अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी ने भी नूँह पंहुचकर ज़ाकिर हुसैन व परिवार को दी सांत्वना
  • पांचवे दिन भी नूँह निवास पर राजनैतिक, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक, धार्मिक, उद्योग जगत की प्रमुख हस्तियों का लगा रहा ताँता 

city24news@अनिल मोहनियां
नूंह | पांचवें दिन भी भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं हरियाणा वक्फ़ बोर्ड के प्रशासक चौधरी ज़ाकिर हुसैन पूर्व विधायक के नूँह निवास पर उनकी माता व पूर्व मंत्री व पूर्व सांसद मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की धर्मपत्नी स्व: श्रीमती जमीला बेगम के निधन के बाद उन्हें ख़िराज-ए-अकीदत (श्रद्धांजलि) पेश करने वालों का लगातार ताँता लगा रहा। प्रमुख रूप से हरियाणा के मुख्य सचिव संजीव कौशल आई ए एस, हरियाणा के वित्त विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी आई ए एस, हरियाणा के परिवहन व खनन मंत्री मूलचंद शर्मा, हरियाणा सरकार में श्रम मंत्री अनूप धानक व पूर्व मंत्री राव नरवीर सिंह ने पंहुचकर अपने पारिवारिक मित्र चौधरी ज़ाकिर हुसैन की माता स्व: जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की तथा उनके पूरे परिवार को सांत्वना दी। पूरे दिन कई पार्टियों के राजनेता, प्रशासनिक अधिकारी, सामाजिक, धार्मिक व उद्योग जगत की की प्रमुख हस्तियाँ पंहुची। 

मुख्य सचिव संजीव कौशल व परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चौधरी ज़ाकिर हुसैन को सांत्वना देते हुए कहा कि स्व: जमीला बेगम की सादगी, सरलता और उनके द्वारा गरीबों, मजलूमों व बेसहारा लोगों के लिए किए गए कार्य व प्रयास सराहनीय हैं। वे अपने द्वारा किए गए अच्छे कार्यों के लिए हमेशा याद की जाएंगी। बड़े परिवार से होते हुए भी उनमें जो सादगी और भलाई थी, उन्हें कभी भी भुलाया नहीं जा सकता। वे इस दुख की घड़ी में उनके साथ हैं। स्व: जमीला बैगम बहुत ही मिलनसार, सरल स्वभाव की धनी व जनसेवा करने वाली महिला थी। जमीला बेगम जैसी दयावान महिलाएँ सदियों में पैदा होती हैं। मेवात क्षेत्र को उनके जाने से बहुत बड़ी क्षति हुई है। आज पूरे ईलाके में शोक का माहौल है। उन्होंने अपने पूरे परिवार को पढा लिखाकर इस काबिल बनाया है कि आज पूरा परिवार मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन के पदचिन्हों पर चलकर पूरे मेवात क्षेत्र चाहे वे हरियाणा हो या राजस्थान 36 बिरादरी के लोगों की सेवा कर रहा है। उन्होंने कहा कि मरहूम चौo मौo यासीन खाँ, मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन व स्व: जमीला बेगम के द्वारा किए गए मेवात क्षेत्र के लोगों के लिए अथक प्रयासों के लिए मेवात के लोग हमेशा इस परिवार के कर्जदार रहेंगे। उन्होंने कहा कि उन्हें जब भी स्व: जमीला बेगम से मिलने का मौका मिला, हमेशा माँ की तरह प्यार-स्नेह व आशीर्वाद दिया। इस मौके पर मुख्य सचिव संजीव कौशल ने मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन व चौधरी ज़ाकिर हुसैन द्वारा मेवात क्षेत्र के लोगों की भलाई के लिए किए गए प्रयासों की भी तारीफ की। उन्होंने कहा कि उनके दिल में मेवात के लोगों की भलाई के लिए जो फिक्र है वो किसी और नेता में नहीं दिखी। 

 उल्लेखनीय है कि रविवार को मेदांता अस्पताल में स्व: जमीला का उपचार के दौरान देहांत हो गया था। वे लगभग 86 वर्ष की थी। उन्हें सोमवार को दोपहर करीब 3 बजे नूँह के यासीन मेव डिग्री काॅलेज में बने मजार में मरहूम चौधरी तय्यब हुसैन की कब्र के समीप दफनाया गया था। उनकी नमाज़-ए-जनाजा व तदफीन में हिंदुस्तान के कौने-कौने से सभी पार्टियों के राजनेता, समाजसेवी, उलेमा हज़रात व उद्योगपति आदि के अलावा हजारों लोग शामिल हुए थे।

*शुक्रवार को प्रमुख रूप से कौन-कौन पंहुचे:-*

जिला उपायुक्त धीरेन्द्र खड़गटा, सिंचाई विभाग के मुख्य अभियंता संदीप तनेजा, सिंचाई विभाग के एस ई आर के बोड़वाल, उद्योगपति सुशील भारद्वाज, इंडिगो एयरलाईंस के मालिक अरूण भाटिया, राष्ट्रीय नवचेतना मंच के राष्ट्रीय संयोजक विजय सोमाणी, नरेश गहलोत चेयरमैन, नरेन्द्र यादव चेयरमैन, उद्योगपति भूपेन्द्र कौचर, आम आदमी पार्टी के गुरूग्राम से जिलाध्यक्ष धर्मेन्द्र खटाना अभयपुर, प्रवीण साँघी, महामहिम उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ के भाँजे विनोद चौधरी, चेयरमैन संजय मनौचा, हरीश शर्मा बाॅबी, वरिष्ठ समाजसेवी संजय गर्ग बिट्टू, मनोज कुमार मलाई, मनोज टीनू, मौलाना असरूद्दीन तेड़, मौलाना हनीफ, जगन सिंह पार्षद, समय सिंह, सरदार जी एस मलिक, आदि के अलावा सैंकड़ो गणमान्यों ने पंहुचकर मरहूमा जमीला बेगम को ख़िराज-ए-अकीदत पेश की।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *