बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ के तहत महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा किया गया व्यापक फील्ड विज़िट का आयोजन

0

City24news/संजय शर्मा

फरीदाबाद |उपायुक्त विक्रम सिंह के मार्गदर्शन व महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी के नेतृत्व में आज ब्लॉक बल्लभगढ़ स्थित ग्राम दयालपुर में विभाग से सम्बंधित विभिन्न योजनाओं के संबंध में एक व्यापक फील्ड विज़िट का आयोजन किया गया। इस फील्ड विजिट का उद्देश्य विभिन्न योजनाओं के प्रभावी जमीनी क्रियान्वयन की समीक्षा करना एवं समुदाय की भागीदारी को और अधिक सक्रिय बनाना था।

महिला एवं बाल विकास विभाग फरीदाबाद की जिला कार्यक्रम अधिकारी मीनाक्षी चौधरी ने कहा कि इस फील्ड विजिट में विभागीय योजनाओं जैसे बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ (BBBP), प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY), मुख्यमंत्री मातृ शक्ति योजना (MMMSY), वन स्टॉप सेंटर (OSC), अंतरराष्ट्रीय बालिका भवन (ABHB) तथा मिशन शक्ति जैसी प्रमुख योजनाओं की जमीनी स्तर पर समीक्षा की गयी।

विजिट के दौरान सर्वप्रथम ‘एक पेड़ मां के नाम’ अभियान के तहत प्रातः वृक्षारोपण किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं, ग्रामवासियों एवं विभागीय अधिकारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस अभियान का उद्देश्य मातृत्व के सम्मान के साथ-साथ पर्यावरण संरक्षण का संदेश देना था।

जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि इसके पश्चात बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ योजना के अंतर्गत सूचना, शिक्षा और संप्रेषण (IEC) गतिविधियों की शुरुआत की गई। आगामी चार दिनों तक गांव में नुक्कड़ नाटक, नारा लेखन, जनसंपर्क आदि गतिविधियों का आयोजन किया जाएगा, जिससे ग्रामीण समुदाय में बालिकाओं के अधिकारों, लैंगिक समानता और सामाजिक जागरूकता को बढ़ावा दिया जा सके। आंगनवाड़ी केंद्र पर प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना (PMMVY) के रिकॉर्ड का निरीक्षण करते हुए दस्तावेज़ों की गहन समीक्षा की गई और लाभार्थियों की समय पर डाटा एंट्री, आधार से लिंकिंग और नियमित ट्रैकिंग सुनिश्चित करने के लिए दिशा-निर्देश दिए।

इसके साथ ही मिशन शक्ति योजना पर एक लघु ओरिएंटेशन सत्र आयोजित किया गया, जिसमें आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को महिलाओं की सुरक्षा, सशक्तिकरण तथा विभागीय योजनाओं के समन्वय पर विस्तृत जानकारी दी गई। उन्हें रिपोर्टिंग प्रारूप, परामर्श तकनीक तथा फॉलोअप प्रणाली पर भी मार्गदर्शन प्रदान किया गया।

भविष्य की योजना के तहत आंगनवाड़ी कार्यकर्ताओं को निर्देशित किया गया है कि वे ग्राम स्तर पर आगामी चार दिनों तक IEC गतिविधियों जैसे रैली, नारा प्रदर्शन, मुनादी आदि का आयोजन करें। इन गतिविधियों में “कन्या भ्रूण हत्या पाप है” और “बेटी को भी जीने का हक है” जैसे सशक्त नारों को प्रमुखता से शामि

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *