बृज मंडल यात्रा के सफल आयोजन के उद्देश्य से कंट्रोल रूम स्थापित

0

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह |उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि बृज मण्डल जलाभिषेक शोभा यात्रा के सफल आयोजन के उद्देश्य से लघु सचिवालय, नूंह की द्वितीय मंजिल पर स्थित हरसेक लैब में कंट्रोल रूम बनाया गया है, जोकि 14 जुलाई को रात्रि 9 बजे तक संचालित होगा।

उन्होंने बताया कि आमजन की सुविधा के लिए इस कंट्रोल रूम में विभिन्न कर्मचारी की ड्यूटी निर्धारित की गई है। इस कंट्रोल रूम का नंबर 01267-299625 तथा व्हाट्सएप नंबर 90503-17480 तथा ईमेल पता- ea-nuh.rev@hry.gov.in रहेगा। इन नंबरों पर कोई भी व्यक्ति बृजमंडल की यात्रा से संबंधित सभी प्रकार की जानकारी दे सकता है। यह कंट्रोल रूम यात्रा के सफल आयोजन के मद्देनजर श्रृद्धालुओं, स्थानीय निवासियों की सुविधा के लिए जिला प्रशासन से अपेक्षित सहयोग के उद्देश्य से जारी किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed