बुढिय़ा नाले पर रोड बनाने की मांग को लेकर ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्यों ने की कृष्णपाल गुर्जर से मुलाकात
केन्द्रीय राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर को मांगों का ज्ञापन सौंपा
City24news/ब्यूरो
फरीदाबाद। ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य उमेश शर्मा सरपंच के नेतृत्व में आज टीटू कॉलोनी, धीरज नगर गिरदावर एनक्लेव व यमुना एंक्लेव के हजारों लोग केन्द्रीय राज्यमंत्री चौ. कृष्णपाल गुर्जर से उनके सेक्टर-28 स्थित कार्यालय पर मिले। लोगों का नेतृत्व कर रहे उमेश शर्मा ने मंत्री कृष्णपाल गुर्जर को एक मांगपत्र सौपा जिसमें मांग रखी गई कि बुढिय़ा नाले पर रोड बनाया जाए जिससे एत्मादपुर शमशन घाट से लेकर तिलपत मवई वाले रोड तक लोगों को आने जाने में सुविधा होगी और साथ ही साथ समय की भी बचत होगी, और जहां पर लोहे का पुल था वहां पर एक छोटी पुलिया बनाई जाए। मंत्री जी ने लोगों का मांगपत्र लेने के बाद अशवासन दिया कि जल्दी ही इसका सर्वे कराके इसको बनवाया जाएगा। इस मौके पर धनंजय .अमित मिश्रा.राधेश्याम जी विजय मास्टर .पवन फौजी दिलीप यादव पंडित जी मंदिर वाले मोहन लाल मौर्य, मिंटो चौधरी, ए के घोष, पंकज मिश्रा, सुमित मिश्रा, अमित चौधरी, सैलेंदर कुमार, रविंदर कुमार, देव नरायन यादव, श्री कांत दास, सनोजकुमार, लाल चंद सहित हजारों लोग उपस्थित थे।