बुजुर्ग व्यक्ति को झांसे में देकर दो बाइक सवार युवकों ने 10 हजार रुपए उड़ाए 

0

City24news/सुनील दीक्षित
कनीना | बैंक से 10 हजार रूपये निकलवा कर लाये एक व्यक्ति को झांसे में लेकर दो बाइक सवार युवकों ने नकदी पर हाथ साफ कर दिया | इस बारे में 70 वर्षीय कोका निवासी रामकिशोर ने पुलिस को भी शिकायत में बताया कि वह जमींदारी का काम करता है | 8 फरवरी को उसके लड़के ने रामकिशोर के खाते में 10 हजार रूपये मजदूरों को देने के लिए भेजे थे | 11:30 बजे वह पीएनबी बैंक शाखा कनीना से वह रुपए निकलवा कर आ रहा था तो मार्ग में उसे दो बाइक सवार युवक दिखाई दिए | जिन्होंने रामकिशोर को बाइक पर  बैठने का ऑफर किया| युवकों ने तहसील कार्यालय में जाने की बात कही | बुजुर्ग व्यक्ति उनके झांसे में आ गया और बाइक पर सवार हो गया | युवकों ने उसके 10 हजार रुपये गायब कर दिए | पुलिस ने रामकिशोर की शिकायत पर केस दर्ज कर छानबीन शुरू कर दी है |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *