बीजेपी के प्रदेश उपाध्यक्ष ने किया तिगांव क्षेत्र का दौरा

0

लोगों से किया आह्वान, 22 जनवरी को मनाएं दीवाली

city24news@ब्यूरो
फरीदाबाद | बीजेपी के नवनियुक्त प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री विपुल गोयल ने गुरुवार को तिगांव विधानसभा क्षेत्र के इलाके का दौरा कर लोगों से चाय पर चर्चा करते हुए उनसे 22 जनवरी को दिवाली मनाने का आह्वान किया। इसके अलावा उन्हें पार्टी की नीतियों से अवगत कराया।

विपुल गोयल ने लोगों के मध्य जाकर भारतीय जनता पार्टी की केंद्र और प्रदेश की नीतियों से अवगत करवाया और लोगों से आह्वान किया की आने वाली 22 जनवरी कों पुरा देश दिवाली मनाएगा( जिसमें सभी लोग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ मिलकर अपने घरो मे दीपक जला रामलला का स्वागत करें।इस मौके पर प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने कहा की वर्षो बाद देशवासियो का सपना पूरा होने जा रहा है। जोकि हर भारतवासी के लिए गर्व की बात है। इस मौके पर पूर्व मंत्री विपुल गोयल का गांव में पहुँचने पर गाँवो की सरदारी ने गाजे बाजे के साथ विपुल गोयल का स्वागत किया और फूल मालाओ के साथ- साथ पगड़ी बाँधकर मान सम्मान किया । इस मौके पर विपुल गोयल ने आने वाले चुनावों में कमल का बटन दबाकर फिर से मोदी- मनोहर सरकार बनाने की अपील की जिस पर लोगों ने तालियां बजाकर और दोनों हाथ उठाकर समर्थन देकर फिर से कमल खिलाने का वायदा किया। इस मौके पर विपुल गोयल ने कहा की भारतीय जनता पार्टी सबके विकास और उत्थान के बारे में सोचने वाली पार्टी है।

प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने आगे कहा की ये मोदी- मनोहर युग है जिसमें हर सरकारी योजना कों अंतिम छोर पर बैठे व्यक्ति तक पहुँचाना पार्टी के प्रत्येक कार्यकर्ता का लक्ष्य है जिसे पुरा करने के लिए विकसित भारत संकल्प यात्रा की शुरुआत की गयी थी । प्रदेश उपाध्यक्ष विपुल गोयल ने आज तिगांव विधानसभा के गांव फरीदपुर, बड़ोली, नीमका और तिगांव गांव में दौरे किये। जहाँ महिला शक्ति ने भी विपुल गोयल कों सिर पर हाथ रखकर आने वाले चुनावों के लिए आशीर्वाद दिया।

इस मौके पर गिर्राज त्यागी मण्डल अध्यक्ष, सुरजीत अधाना पूर्व जिला पार्षद, रविंद्र, महेन्द्र, हरिचंद, सरदार जेलदार, सुनील सिंह, धर्म सिंह, पृथ्वी, रामपाल, बाबा राधे, बाबा ज्ञानी, बिरपाल, बीरेंद्र, बिजेन्दर, राजबीर सरपंच, भीम सिंह, मित्रपाल, पंडित मुकेश शास्त्री पूर्व चेयरमैन, विजय शर्मा, राज कुमार राज, राकेश इंजीनियर, जवाहर ठाकुर व अन्य सैकड़ो लोग उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *