बीएसएनएल ब्रॉडबैंड सर्विस पिछले सप्ताहभर ठप,बिना इंटरनेट देश
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | क्षेत्र में बीएसएनएल की लैंडलाईन ब्राडबैंड सर्विस पिछले सप्ताहभर से ठप पड़ी है जिसके चलते कंप्यूटर सिस्टम खिलौने बने हुए हैं। लैंड लाईन ब्राडबैंड में पिछले शनिवार से आई खराबी का खमियाजा ग्राहकों को भुगतना पड़ रहा है। इंटरनेट कनेक्टिविटी नहीं होने से उपभोक्ता देश-दुनिया से कटा हुआ महसूस कर रहे हैं। परेशान उपभोक्ता बीएसएनएल को छोड़कर दूसरी संचार कम्पनियों का डाटा पैकेज लेने पर मजबूर हो रहे हैं।
इस बारे में बीएसएनएल लैंड लाईन ब्राडबैंड सर्विस इस्तेमाल करने वाले ग्राहक सुनील कुमार व कुलदीप ने बताया कि सप्ताहभर से ब्राडबैंड सेवा ठप पड़ी हुई है। जिसके चलते उनका ऑनलाईन किया जाने वाला कार्य भी बाधित है। बीएसएनएल एक्सचेंज कार्यालय कनीना में कार्यरत कर्मचारियों से इस संदर्भ में शिकायत दर्ज कराई जाती है तो उनकी ओर से गुरुग्राम स्थित बीएसएनएल सिस्टम को दूसरे स्थान पर सिफ्ट करने की बात कही जाती है। जिसके चलते प्रतिदिन सांय तक ब्राडबैंड सेवा बहाल होने का आश्वासन दिया जाता है। लेकिन उनकी ओर से सप्ताहभर से दिया जा रहा आश्वासन मात्र आश्वासन ही बना हुआ है। इस बारे में टीटीए अरविंद कुमार ने कहा कि गुरुग्राम में बना बीएसएनएल सिस्टम स्थानांतरित गया है। जिसका कार्य अंतिम चरण में है। उच्च अधिकारियों की ओर से जल्द ही ब्राडबैंड सेवा बहाल करने को कहा गया है।