बिना पत्नी के उद्घाटन करना राम की मर्यादा के खिलाफ होगा :  करण सिंह दलाल 

0

बिना पत्नी के उद्घाटन करना मर्यादा पुरुषोत्तम श्री राम की मर्यादा के खिलाफ होगा 

city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | पूर्व मंत्री एवं कांग्रेस के वरिष्ठ नेता चौधरी करण सिंह दलाल ने कहा जब से फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए उन्होंने दावेदारी पेश की है। तब से भाजपा परेशान है और यह तय नहीं कर पा रही है कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से वह किस को अपना उम्मीदवार तय करेंगे। दलाल ने कहा 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर का उदघाटन करने जा रहे है और वह चाहते है कि इस शुभ अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी उपस्थित रहे। चौधरी करण सिंह दलाल राष्ट्रीय राजमार्ग स्थित एक निजी होटल में आज प्रेस वार्ता को संबोधित कर रहे थे। इस अवसर पर दलाल ने कहा कि 7 जनवरी को पलवल की ब्राह्मण धर्मशाला में एक जिला कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसमें भारी संख्या जिला कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता भाग लेंगे। दलाल ने कहा इस सम्मेलन में भाजपा सरकार गलत नीतियों के बारे में लोगों को बताया जाएगा। क्योंकि भाजपा के शासनकाल में सबसे ज्यादा अनदेखी पलवल और फरीदाबाद जिले की हुई है। जबकि पलवल और फरीदाबाद जिले के बदौलत ही आज हरियाणा में गठबंधन की सरकार है। हरियाणा में आज हर वर्ग दुःखी है। हरियाणा में आने वाली चुनावों में कांग्रेस की पूर्ण बहुमत से जीत हो गई है। जिसके बाद पूरे हरियाणा में बिना किसी भेदभाव के विकास कार्य करवाए जाएंगे। दलाल ने कहा आज भाजपा के कार्यकर्ता भी बीजेपी से नाराज है।

दलाल ने कहा जब से फरीदाबाद लोकसभा सीट के लिए उन्होंने दावेदारी पेश की है। तब से भाजपा परेशान है और यह तय नहीं कर पा रही है कि फरीदाबाद लोकसभा सीट से वह किस को अपना उम्मीदवार तय करेंगे। दलाल ने कहा 22 जनवरी को देश के प्रधानमंत्री अयोध्या में मर्यादा पुरूषोत्तम भगवान श्रीराम के मंदिर का उदघाटन करने जा रहे है और वह चाहते है कि इस शुभ अवसर पर उनके साथ उनकी धर्मपत्नी भी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *