बिजली निगम के अधिकारीयों ने किसानों की सुरक्षा को लेकर जारी की एडवाईजरी
- धुंध-कोहरे के बीच फसल में सिंचाई कार्य करते समय किसान बरतें विशेष सावाानी
city24news@सुनील दीक्षित
कनीना | किसानों की सुरक्षा के लिए बिजली निगम के अधिकारियों की ओर से एडवाईजरी जारी की गई है। जिसमें बढती ठंड में किसानों को खेतों में सिंचाई कार्य करते समय सावाानी बरतें को कहा गया है। कनीना स्थित 132 केवी पावर ग्रिड सब स्टेशन में कार्यरत निगम के कनिष्ठ अभियंता रामरतन शर्मा गोमली ने कहा कि इस समय किसान अधिकतर समय खेतों में रहकर रबि फसल की नलाई-गुडाई करने सहित फवारों से सिंचाई कार्य में जुटे रहते हैं। ठंड के समय धुंध एवं कोहरे के कारा विजीबलिटी कम होती है। विशेषकर रात के समय फवारा की सिंचाई लाईन बदलते समय कई बार खेतों से गुजर रही बिजली की एचटी व एलटी लाईनों से एल्युमीनियम का पाईप छू जाता है, लिहाजा बिजली करेंट से अनहोनी घटना घटित हो जाती है। सरसों तथा गेहूं की फसल बड़ी होने के साथ-साथ किसानों को पाईप और अािक ऊपर करके उठाना पड़ता है जिससे हादसों की अािक संभावना रहती है। किसान सावाधानी बरत कर दुर्घटना से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि धरती का सीना चीरकर अन्न पैदा करने वाला किसान माईनस डिग्री तापमान में कार्य करने की हिम्मत रखता है। उसके जीवन की सुरक्षा जरूरी है। किसान सावाानीपूर्वक कार्य करें ओर सुरक्षित जीवन यापन करें।