बिजली की अघोषित कटौती से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों में रोष

0

city24news@रोबिन माथुर
हथीन | बिजली आपूर्ति में अघोषित कटौती से शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। स्थिति यह बनी हुई है कि दिन छिपने एवं प्रातः काल सुबह होते बिजली सप्लाई  बाधित हो जाती है। इस कारण लोगों के दैनिक दिनचर्या के काम काज भी प्रभावित होते हैं। हथीन शहर में अघोषित तरीके से आठ से दस घण्टे बिजली कटौती की जा रही है। शनिवार को हथीन शहर के सभी 14 वार्डों में बिजली की लो वोलेटेज की समस्या बनी। उपभोक्ताओं ने शिकायत की। कई घण्टों बाद बिजली निगम के स्टाफ ने सुध ली और वोलेटेज  की समस्या का निवारण किया। भाजपा शक्ति केंद्र प्रमुख सुधीर कुमार आर्य ने बताया कि बिजली की अघोषित कटौती से विभिन्न विभागों एवं प्राइवेट नौकरियों पर जाने वाले लोगों को सुबह जल्द  तैयार होने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ता है। बिजली की अघोषित कटौती से वाटर सप्लाई भी प्रभावित होती है। उन्होंने मांग की है कि बिजली निगम को अघोषित कटौती बन्द  करनी चाहिए। उन्होंने मांग की है कि शिकायतों के शीघ्र निवारण के लिए भी कदम उठाने चाहिए।  पहाड़ी गांव के निवासी जवाहर सिंह रावत ने बताया कि गांव में दिन के समय मात्र दो अथवा तीन तीन  घण्टे की आपूर्ति मिल रही है। उन्होंने बताया कि पूरे दिन बिजली का इंतजार करते रहते हैं। लखनाका गांव के सरफुद्दीन ने बताया कि अघोषित कटौती  से ग्रामीण परेशान हैं। रबी फसल  की सिंचाई भी प्रभावित हो रही है। मलाई निवासी मोहम्मद जकरिया ने बताया कि मुगल मोहल्ले में बिजली का ट्रांसफार्मर जल गया था। कई दिनों तक निगम ने सुध नही ली। लंबे इंतजार के बाद शनिवार को  ट्रांसफार्मर रखा गया है। लेकिन लो वोलेटेज की समस्या अभी भी बनी हुई है। मठेपुर गांव के सरपंच अल्ताफ ने बताया कि निगम के अधिकारी एवं स्टाफ के लोग मोबाइल नही उठाते। बिजली निगम के उपमंडल अधिकारी कुलदीप यादव ने बताया कि यांत्रिक कारणों से यदा कदा अघोषित कठौती होती है। ब्रेक  डाउन होने से समस्या बन जाती है। उन्होंने बताया कि अधीनस्थ स्टाफ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। शीघ्र सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *