बाल महोत्सव के अन्तिम दिन नगर निगम आयुक्त धीरेन्द्र खडगटा रहे मुख्य अतिथि

0

-क्लासिकल नृत्यों, पेंटिंग, स्केचिंग रंगोली, थाली कलश डेकोरेशन, दीया केंडल डेकोरेशन में बच्चो ने दिखाई अपनी प्रतिभा
समाचार गेट/संजय शर्मा
फरीदाबाद
। हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद, के जिला शाखा फरीदाबाद द्वारा बाल भवन में आज बाल महोत्सव का आयोजन किया गया। बाल महोत्सव आयोजन के पांचवे दिन आज कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ. धीरेन्द्र खडगटा (भा.प्र.से.) आयुक्त नागर निगम रहे व डॉ. अंशु सिंगला जिला शिक्षा अधिकारी फरीदाबाद विशिस्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में शिरकत की। मुख्य अतिथि का स्वागत पिंकी, जिला बाल कल्याण अधिकारी जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद, अनिल मोरवाल, कार्यक्रम अधिकारी, रविन्द्र कुमार मनचंदा (नोडल अधिकारी) व् निर्णायक मंडल सदस्य गणों ने मुख्य गेट पर बूके भेंट कर व् नन्हें मुन्ने बच्चों, प्रतिभागियों एवं अभिभावकों ने तालियों कि गूँज के साथ उत्साहपूर्वक स्वागत किया । मुख्य अतिथि द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया । श्रीमती पिंकी ने मंचीय संबोधन में जिला बाल कल्याण अधिकारी ने आयुक्त महोदय जी का स्वागत करते हुवे परिषद द्वारा संचालित सभी गतिविधियों के साथ साथ लगातार पांचवे दिन तक आयोजित बाल महोत्सव कि सम्पूर्ण जानकारी देते हुवे बताया कि जिला बाल कल्याण परिषद, फरीदाबाद द्वारा आयोजित इस बाल महोत्सव प्रतियोगिताओं में विभिन्न चार वर्गों में 46 प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया और जिला फरीदाबाद के 60 स्कूलों के 2900 बच्चो ने इन प्रतियोगिताओं में भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *