बाल दिवस-2025 प्रतियोगिताओं का हुआ सफल समापन।

City24news/अनिल मोहनिया
नूंह | उपायुक्त एवं अध्यक्ष, जिला बाल कल्याण परिषद, नूंह अखिल पिलानी के मार्गदर्शन में चल रही बाल दिवस-2025 की प्रतियोगिताओं का आज अंतिम दिवस सफलतापूर्वक संपन्न हुआ। इस अवसर पर चतुर्थ समूह के तहत एकल नृत्य, शास्त्रीय नृत्य, एकल गीत, देशभक्ति समूह गीत, समूह नृत्य, वक्तृत्व प्रतियोगिता, एकांकी नाटक, थाली/कलश सजावट, मौके पर चित्रांकन, पोस्टर निर्माण, प्रश्नोत्तरी तथा रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ पूर्व जिला बाल कल्याण अधिकारी सुंदर लाल खत्री ने दीप प्रज्वलित कर किया। विशिष्ट अतिथि के रूप में राजकीय प्राथमिक शिक्षक शिक्षा संस्थान, मलब के प्रधानाचार्य तिरलोक चन्द तथा हरियाणा राज्य बाल कल्याण परिषद के आजीवन सदस्य जी.एस. मलिक उपस्थित रहे।
जिला बाल कल्याण अधिकारी अनिल दहिया ने सभी अतिथियों का स्वागत करते हुए बताया कि बाल दिवस-2025 के उपलक्ष में कुल 21 प्रतियोगिताएं 46 वर्गों में आयोजित की गईं, जिनका आयोजन 14 से 17 अक्टूबर तक हुआ। उन्होंने बताया कि प्रथम एवं द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागी आगामी क्षेत्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में भाग लेंगे।
इस अवसर पर जिले के विभिन्न विद्यालयों के बच्चों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया। मुख्य अतिथि ने बच्चों को संबोधित करते हुए कहा कि जिला बाल कल्याण परिषद बच्चों को अपनी प्रतिभा प्रदर्शित करने का एक बड़ा मंच प्रदान करती है, जिससे उनमें आत्मविश्वास और रचनात्मकता का विकास होता है।
अनिल दहिया ने अपने संदेश में कहा कि किसी प्रतियोगिता में स्थान प्राप्त करना ही महत्वपूर्ण नहीं, बल्कि भाग लेना ही सबसे बड़ी उपलब्धि है। उन्होंने बच्चों को बड़े सपने देखने और निरंतर प्रयासरत रहने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम का संचालन जिला एनएसएस समन्वयक असरफ ने कुशलतापूर्वक किया। उन्होंने कहा कि जिले के सभी विद्यालयों के विद्यार्थियों को इन प्रतियोगिताओं में सक्रिय भागीदारी करनी चाहिए, ताकि उनका मानसिक एवं सामाजिक विकास हो सके।
इस अवसर पर सभी प्रतिभागी बच्चों को जलपान वितरित किया गया तथा घुसपैठी स्थित बाल देखभाल संस्थान में रह रहे बच्चों को भी उनके अध्यापकों के माध्यम से जलपान भिजवाया गया।
निर्णायक मंडल में पिंकी, सीमा ठाकुर, प्रीति राघव, सुनील कुमार, वीना, सविता, लियाकत अली, प्रतिभा, सफलता, अब्दुल कय्यूम, दीपक शर्मा, डॉ. विकास यादव, आकिल, डॉ. पवन यादव, डॉ. एम.पी. चौहान तथा डॉ. जितेंद्र शामिल रहे।
समापन अवसर पर अनिल दहिया ने सभी निर्णायक सदस्यों तथा बाल भवन के कर्मचारियों राममेहर, लोकेन्द्र, प्रदीप सिंह, रिजवान, इकबाल, ज्योति, अंजना, हेमलता, आशा, संगीता, योगिता, एकता, दीपक, मनोज कुमार, लाखन कुमार, खालिद सहित सभी उपस्थितजनों का आभार व्यक्त किया।