बागोत कांवड में कांवड मेला शुरू, जिला प्रशासन ने संभाली सुरक्षा व्यवस्था की कमान

-रविवार को सैंकडों कांवड हुई अर्पित
-ड्यूटी मैजिस्टेट सहित पुलिस कर्मचारी रख रहे व्यवस्था पर नजर
City24news/सुनील दीक्षित
कनीना |कनीना सब डिवीजन के गांव बागोत स्थित ’बाघेश्वर धाम’ में सावन माह की त्रयोदशी के दिन 23 जुलाई को आयोजित होने वाले विशाल कांवड मेले में सुरक्षा व्यवस्था को को लेकर जिला प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था की कमान संभाल ली है। हालांकि मेला भी रविवार से प्रारंभ हो चुका है। जिस पर ड्यूटी मैजिस्टेट सहित पुलिस कर्मचारी नजर रख रहे हैं। रविवार को शिवभक्तो की ओर से उंके की चैट पर प्राकृतिक स्यभंू शिवलिंग पर सैंकडों की संख्या में कांवड अर्पित की गई। माना जा रहा है कि 21 जुलाई सोमवार, एकादशी को भीड बढने की संभावना है जिसके चलते पुलिस प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए गए हैं। कनीना के एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत व नायब तहसीलदार दलबीर सिंह दुग्गल की ओर से मेला स्थल का दौरा कर ग्राम पंचायत व कर्मचारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए गए हैं। धाम के महंत रोशनपुरी ने बताया कि इस मेले में हजारों की संख्या में शिवभक्त कावड लेकर आते हैं तथा बाघेश्वर धाम में शिवलिंग पर जलाभिषेक करते हैं। गोमुख, ऋषिकेश व हरिद्वार से कांवडिए अपने गावों व बागोत पंहुच चुके हैं। कनीना ब्लाक के गांव गुढा से शिवभक्त कावडिए विजय कुमार शर्मा, पूनम चंद शर्मा, दलीप सिंह, नरेश शर्मा, जोनी, बव्वा के विद्यानंद व राजीव यादव, प्रदीप, विद्यानंद, राहुल मित्तल, नेहा मित्तल, सोनिका, भूपेंद्र की ओर से सपरिवार जलाभिषेक किया गया।
एसडीएम डाॅ जितेंद्र सिंह अहलावत ने बागोत में मेले के दृष्टिगत ड्यूटी मैजिस्ट्रेट सहित अस्थाई पुलिस चैकी स्थापित कर दी गई है। भीड का नियंत्रित करने के लिए बेरिकेटिंग के साथ-साथ एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड,गोताखोर एवं स्वास्थ विभाग की टीमों को अलर्ट मोड पर रखा गया है। इस मौके पर एडवोकेट जितेंद्र शर्मा, बिमला देवी, भारती, बबली, आरती शर्मा बिजेंद्र सिंह, हर्ष दीक्षित, मुकुल, रजत,मयंक, सुनील कुमार, बाली सहित अन्य शिवभक्त उपस्थित थे।
कनीना-बाघेश्वर धाम बागोत में आयोजित होने वाले मेले में कांवड लेकर पंहुचे शिवभक्त।