बागवानी की खेती कर किसान कमा रहे हैं लाखो रुपए महीना
city24news@ऋषि भारद्वाज
पलवल | क्षेत्र में फूलों के उत्पादन का क्षेत्र लगातार बढ़ता जा रहा है। बागवानी विभाग हरियाणा द्वारा पलवल जिले में 100 हेक्टेयर भूमि में फूलों की खेती करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है। सरकार द्वारा फूलों की खेती करने के लिए किसानों को अनुदान भी दिया जा रहा है,जिसके चलते पलवल जिले में किसानों का रुझान फूलों की खेती करने के लिए बढ़ गया है। जिला बागवानी अधिकारी डॉ. अब्दुल रज्जाक ने बताया कि योजना के अनुसार अभी तक 7 किसानों को 20 एकड़ भूमि में फूलों की खेती करने के लिए अनुदान दिया जा चुका है। जिले के गांव मांदकौल के किसान ओमबीर,सुमेर सिंह,अमरदीप,दिनेश कुमार,अजीत सिंह,चतर सिंह,हितेश ने योजना का लाभ उठाया है। वहीं गांव पार्रोली में भी किसानों द्वारा 8 एकड़ में फूलों की खेती की जा रही है। इसके अलावा गांव घोड़ी और पातली कला में भी फूलों की खेती की जा रही है। अधिकतर किसान कैल,स्टॉक,फीदर किंग,फीदर क्वीन,ट्यूबरोज,गलेड़ की खेती की जा रही है। इसके अलावा पलवल जिले के ब्लॉक पलवल में 100 एकड़ भूमि में मेरीगोल्ड फ्लावर की खेती की जा रही है। उन्होने बताया कि बागवानी विभाग द्वारा मेरी गोल्ड फ्लावर पर 64 सौ रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है। जबकि बलबस फ्लावर पर 16 हजार से 24 हजार रुपए प्रति एकड़ के हिसाब से अनुदान दिया जा रहा है। उन्होंने बताया कि योजना का लाभ लेने के लिए किसानों को मेरी फसल मेरा ब्यौरा पोर्टल पर फसल का पंजीकरण करवाना अनिवार्य है। डॉ. रज्जाक ने बताया कि किसानों को फूलों की खेती करने के बारे में लगातार जागरूक किया गया है। किसानों को प्रशिक्षण भी दिया जाता है ताकि बेहतर ढंग से फूलों का उत्पादन करें।
गांव पातली कला के प्रगतिशील किसान रणबीर सिंह ने बताया कि परम्परागत खेती को छोडकर फूलों की खेती करना शुरू कर दिया है। फूलों की खेती करने अधिक लाभ हो रहा है। उन्होने किसानों से अपील करते हुए कहा कि गेहूं व धान की खेती को छोड़कर बागवानी की खेती करें और आर्थिक रूप से मजबूत बनें।