बहीन में स्किल डवलपमेंट फन कैंप का हुआ समापन

छात्राओं ने अपने हाथ से बनाई हुई वस्तुओं की लगाई प्रदर्शनी
city24news@रोबिन माथुर
हथीन | राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय बहीन में स्किल डवलपमेंट फन कैंप का समापन समारोह हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के तौर पर जिला शिक्षा अधिकारी अशोक बघेल उपस्थित रहे और विशिष्ट अतिथि के तौर पर बीआरसी सादिक अहमद और ग्राम पंचायत बहीन के सरपंच विक्रम सिंह रहे। कैंप की अध्यक्षता गौ सेवा आयोग के सदस्य पूर्व रिटायर मुख्य शिक्षक रामजीलाल रावत ने की। कार्यक्रम का संचालन मास्टर जगत राज रावत ने किया। प्रिंसिपल शिवकुमार गुप्ता ने सभी अतिथियों का स्वागत किया और उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरुआत छात्राओं द्वारा सीखे गए कौशलों के प्रदर्शन से हुई, छात्राओं ने कौशल कला के तहत अपने हाथ से बनाई हुई वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई, जिसे सभी अतिथियों ने सराहा। इसके बाद छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम भी पेश किया। कार्यक्रम में सभी वक्ताओं ने छात्राओं के हुनर की प्रशंसा की और सभी छात्राओं को इनाम और सर्टिफिकेट प्रदान किए गए। इस मौके पर मुख्य रूप से सूबेदार चंद्रभान, भूपराम मेंबर, वीरेंद्र मेंबर, राजेंद्र मेंबर, बलराम, मास्टर वेदराम शर्मा, भगत सिंह, शेर सिंह, लव कुश रावत, नरेंद्र सिंह, जवाहर, राजू मास्टर, महेश बांगड़ा आदि मुख्य रूप से उपस्थित थे।